डीएसओ शतप्रतिशत लाभार्थियों को उपलब्ध कराएं राशनकार्ड

जागरण संवाददाता उन्नाव जिला पोषण समिति एवं डिस्ट्रिक्ट कन्वर्जेन्स प्लान कमेटी की बैठक डीएम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:30 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:30 PM (IST)
डीएसओ शतप्रतिशत लाभार्थियों को उपलब्ध कराएं राशनकार्ड
डीएसओ शतप्रतिशत लाभार्थियों को उपलब्ध कराएं राशनकार्ड

जागरण संवाददाता, उन्नाव : जिला पोषण समिति एवं डिस्ट्रिक्ट कन्वर्जेन्स प्लान कमेटी की बैठक डीएम रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें डीएम ने लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत लाभार्थियों को सूखा राशन उपलब्ध कराने का निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह ने कुपोषण को दूर करने के अलग-अलग विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 3788 कुपोषित बच्चों के सापेक्ष 1047 राशन कार्ड निर्गत किए गए हैं। इसी प्रकार ग्राम विकास विभाग द्वारा 9611 के सापेक्ष 1274 को जॉब कार्ड निर्गत किए गए है, कुल 15 गाय कुपोषित बच्चों के परिवारों को उपलब्ध कराई गई हैं, अक्टूबर में अब तक 12 बच्चे एनआरसी में भर्ती कराए गए है। गर्वनेंस डैशबोर्ड पर कम फीडिग की प्रगति वाले ब्लाक औरास, बांगरमऊ, सिकंदर करन, असोहा को 31 अक्टूबर तक फीडिग पूर्ण कराने का निर्देश दिया। डीएम ने कुपोषित बच्चों के परिवारों में शौचालय की उपलब्धता का सर्वे कराने का निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिया। बैठक में सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार, जिला समन्वयक एनआरएलएम, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, यूनिसेफ प्रतिनिधि एवं विकासखंड स्तर के बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं प्रभारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी