मांगों को लेकर 28 को प्राथमिक शिक्षक संघ करेगा प्रदर्शन

जागरण संवाददाता उन्नाव शिक्षकों की 21 सूत्रीय मांगों के निस्तारण के लिए 2

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:19 PM (IST)
मांगों को लेकर 28 को प्राथमिक शिक्षक संघ करेगा प्रदर्शन
मांगों को लेकर 28 को प्राथमिक शिक्षक संघ करेगा प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, उन्नाव: शिक्षकों की 21 सूत्रीय मांगों के निस्तारण के लिए 28 अक्टूबर को प्राथमिक शिक्षक संघ डीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेगा। आवाज उठाने के लिए संगठन ने बड़ी संख्या में शिक्षकों से शामिल होने की अपील की है।

मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ बिछिया की नई कार्यकारिणी का गठन कर कन्हैया लाल को ब्लाक अध्यक्ष, सत्यनारायण पटेल को मंत्री, आदित्य दीक्षित को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व नितेश को कोषाध्यक्ष के साथ 22 लोगों की कार्यसमिति का गठन किया गया। जिसके बाद सभी पदाधिकारियों को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाकर जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय ने 28 को आयोजित होने वाले धरने की जानकारी कहा। कहा कि पुरानी पेंशन सहित अन्य मांगो को लेकर सभी शिक्षक अपना अवकाश लेकर डीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। कहा कि चार सालों से न्यायोचित मागों को लेकर शासन से अनुरोध किया जा रहा है मगर कोई कदम नहीं उठाया गया। जिसके बाद सरकार की उपेक्षा, अवहेलना की नीति से तंग आकर जनपद का शिक्षक, कर्मचारी सड़क पर उतर कर आरपार की लड़ाई लड़ेगा। इस दौरान जिलामंत्री गजेंद्र, कोषाध्यक्ष विनोद तिवारी, उदय प्रकाश यादव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी