आलू और आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी से बिगाड़ा सब्जी का दाम

जागरण संवाददाता उन्नाव आलू और आवारा मवेशियों के कारण सब्जी के दाम ऊंचे स्तर पर हैं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 05:40 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 05:40 PM (IST)
आलू और आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी से बिगाड़ा सब्जी का दाम
आलू और आवारा मवेशियों की धमाचौकड़ी से बिगाड़ा सब्जी का दाम

जागरण संवाददाता, उन्नाव : आलू और आवारा मवेशियों के कारण सब्जी के दाम ऊंचे स्तर पर हैं। कटरी में सबसे अधिक सब्जी की फसल होती है, लेकिन आवारा मवेशियों ने उसे बर्बाद किया है। वहीं कोल्ड स्टोरेज में आलू लॉकडाउन खुलने के बाद डंप कर दिया गया। इसका नतीजा यह रहा कि आलू के दाम तेजी से बढ़े तो अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़त दर्ज करने लगे। जिले की सड़कों से लेकर खेत तक करीब 27 हजार मवेशी धमाचौकड़ी कर रहे हैं। किसानों को फसल की रखवाली के लिए पहरा देना पड़ रहा है। इसके बाद भी फसल को मवेशी चट कर जाते हैं। सफीपुर क्षेत्र के फाजिलपुर, देवगनमउ, मिर्जापुर, न्यामतपुर, खांखरमउ, अतहा आदि गांवों में आवारा जानवरों की वजह से भिडी, लौकी, मटर, कद्दू, तोरई, गोभी की फसलों को बड़ा नुकसान हो रहा है।

.......

कोल्ड स्टोरेज से निकला 85 फीसद आलू

- जिले के 14 कोल्ड स्टोरेज में इस साल 66256 क्विंटल आलू का भंडारण किया गया है। आलू के दाम को नियंत्रित करने के लिए शासन स्तर पर 31 अक्टूबर तक कोल्ड स्टोरेज खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। अब तक 85 फीसद कोल्ड स्टोरेज से आलू निकाला जा चुका है। जिला उद्यान अधिकारी महेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज संचालकों को नोटिस दी जा चुकी है। हर हाल में 31 अक्टूबर तक कोल्ड स्टोरेज खाली करना होगा। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी