तीन माह बाद युवक का शव कब्र से खोदकर कराया पोस्टमार्टम

संवाद सूत्र नवाबगंज अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव नवई के एक युवक की मार्ग दुर्घटना में घायल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 06:16 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 06:16 PM (IST)
तीन माह बाद युवक का शव कब्र से खोदकर कराया पोस्टमार्टम
तीन माह बाद युवक का शव कब्र से खोदकर कराया पोस्टमार्टम

संवाद सूत्र, नवाबगंज : अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव नवई के एक युवक की मार्ग दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद उसका शव गांव में ही दफनाया गया था, लेकिन जब उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई तो उसकी मां ने पोस्टमार्टम को डीएम व एसपी को प्रार्थनापत्र दिया। आदेश के बाद पुलिस ने नायब तहसीलदार की अगुवाई में शव कब्र से निकलवाया और पोस्टमार्टम को भेजा।

अजगैन-मोहान मार्ग पर बीते तीन माह पूर्व नवई गांव निवासी 24 वर्षीय राहुल पुत्र रामप्यारे पैदल घर जा रहा था। तभी टेंपो की टक्कर से उसके गंभीर घायल होने से स्वजन ने उसे लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई थी। स्वजन ने शव बिना पोस्टमार्टम के दफना दिया था। मृतक की मां कुसुमा ने पोस्टमार्टम कराने को कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस पर मृतक की मां ने डीएम व एसपी को तहरीर देकर बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बुल्डोजर से शव खोदवाया और पोस्टमार्टम को भेजा। इस दौरान कोतवाल संतोष कुमार, दारोगा राजेश दीक्षित, जितेंद्र यादव व नायब तहसीलदार हसनगंज मंजुला मिश्रा मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी