बीमा अभिकर्ता के साथ हुई लूट को पुलिस ने चोरी में किया दर्ज

संवाद सूत्र अचलगंज उन्नाव-लालगंज हाईवे पर बीमा अभिकर्ता के साथ दिनदहाड़े मारपीट कर हुई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 11:18 PM (IST)
बीमा अभिकर्ता के साथ हुई लूट को पुलिस ने चोरी में किया दर्ज
बीमा अभिकर्ता के साथ हुई लूट को पुलिस ने चोरी में किया दर्ज

संवाद सूत्र, अचलगंज : उन्नाव-लालगंज हाईवे पर बीमा अभिकर्ता के साथ दिनदहाड़े मारपीट कर हुई लूट की घटना को पुलिस ने चोरी में दर्ज किया है। पीड़ित ने लूट की तहरीर को बदलवाकर चोरी की तहरीर लेने का आरोप लगाया है। मामले में इंस्पेक्टर अतुल तिवारी का अपना अलग तर्क है। उनका कहना है कि जब बीमा अभिकर्ता बेहोश हो गया तो बैग से रुपये चोरी कर लिए गए न की लूट हुई है।

थाना क्षेत्र के पचोड़ गांव निवासी जटा शंकर यादव एलआइसी अभिकर्ता हैं। शुक्रवार को वह गांव से उन्नाव जीवन बीमा निगम कार्यलय पॉलिसी होल्डरों पैसा जमा करने के लिए बाइक से जाते समय लुटेरों के शिकार हुए थे। ईश्वरी खेड़ा गांव निकट पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने बाइक में टक्कर मार कर जटाशंकर को गिराकर उनके नाक पर मुक्का मार दिया था और बाइक में बंधी बैग से एक लाख 90 हजार की नकदी लेकर भाग निकले थे। घटना के शिकार बीमा अभिकर्ता ने बताया कि शनिवार शाम दी गई तहरीर को वापस देकर दूसरी तहरीर ली गई, जिसमे बाइक में टक्कर मार कर बेहोशी की हालत में पैसे चोरों हो जाने की बात लिखवाई गई है। जिससे लूट का मामला अज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

........

40 लीटर शराब समेत एक महिला गिरफ्तार

मौरावां: पुलिस ने रविवार को अभियान के तहत क्षेत्र में कच्ची शराब के विरुद्ध कई स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान एक महिला को शराब बनाते गिरफ्तार किया। दारोगा जेएन मिश्रा ने बताया पकडी गई रामावती पत्नी राजेंद्र प्रसाद निवासी बडी गौरी को गांव के नाला पुलिया के निकट बबूल की झाड़ियों के बीच शराब बनाते गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 40 लीटर शराब और उसे बनाने के उपकरण बरामद किए गए। इसके अलावा अन्य गांवों में करीब 12 क्विंटल लहन नष्ट की गयी। गिरफ्तार महिला के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। संसू

::::::::::::::::::

जिला बदर की हुई कार्रवाई

पुरवा : नगर के मोहल्ला दुर्गापुर के पिटू सोनकर को कोतवाली पुलिस ने जिला बदर की कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया था। जिस पर प्रशासन ने 6 माह के लिए पिटू सोनकर पर जिला बदर की कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नोटिस तमीला करा दिया गया है। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि पिटू पर जिला बदर की कार्रवाई कर दी गयी है। संस

::::::::::::::::::::

महिला को पीटकर किया घायल

बिछिया: पुरवा कोतवाली के गांव घूरखेत में ढीली बिजली की केबल जोड़ने को लेकर गांव की ही महिलाओं में जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें एक महिला घायल हो गयी। कोतवाली क्षेत्र के घूरखेत गांव निवासी सूरज शर्मा के घर के पास से पड़ोसी वीरेंद्र कश्यप की बिजली केबल लाइन ढीली होकर लटक रही थी। जिस पर सूरज शर्मा की पत्नी निकिता शिकायत करने वीरेंद्र की पत्नी मंजू के घर गई। जहां पर मंजू व उनकी दोनों पुत्रियों ने लाठी डंडे ने निकिता को पीट दिया। पीड़ित निकिता ने इसकी शिकायत पुरवा कोतवाली में की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। संसू

::::::::::::::::::::::

लखनऊ से लापता युवक पुलिस ने बिछिया बाजार से किया बरामद

पुरवा : कोतवाली क्षेत्र के गांव जगेथा निवासी महादेव के पुत्र शत्रोहन को 18 अगस्त 2020 को प्रधान जितेंद्र अपने साथ घर से लखनऊ ले गया था। जहां से वह लापता हो गया था। इस पर पीड़ित पिता ने प्रधान जितेन्द्र व गांव के पवन पर अभियोग दर्ज कराया था। पुलिस ने रविवार को बिछिया बाजार से शत्रोहन को बरामद कर लिया। पिता महादेव, मां चंदावती व भाई सुभाष शत्रोहन को देखकर रो पड़े। पुलिस को लापता युवक ने बताया कि वह झांसी, उरई में भी रहा है। वहां से किसी तरह भाग कर आया है। पुलिस और स्वजन के मुताबिक शत्रोहन मानसिक रूम से कमजोर है। संस

chat bot
आपका साथी