बीमा अभिकर्ता के साथ हुई लूट को पुलिस ने चोरी में दर्ज किया

संवाद सूत्रअचलगंज उन्नाव-लालगंज हाइवे पर बीमा अभिकर्ता के साथ दिन दहाड़े मारपीट कर हुई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 06:00 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 06:00 PM (IST)
बीमा अभिकर्ता के साथ हुई लूट को पुलिस ने चोरी में दर्ज किया
बीमा अभिकर्ता के साथ हुई लूट को पुलिस ने चोरी में दर्ज किया

संवाद सूत्र,अचलगंज: उन्नाव-लालगंज हाइवे पर बीमा अभिकर्ता के साथ दिन दहाड़े मारपीट कर हुई लूट की घटना को पुलिस ने चोरी में दर्ज किया है। पीड़ित ने लूट की तहरीर को बदलवाकर चोरी की तहरीर लेने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस का अपना अलग तर्क है। इंस्पेक्टर का कहना है कि जब बीमा अभिकर्ता बेहोश हो गया तो बैग से रुपये चोरी कर लिए गए न की लूट हुई है।

थाना क्षेत्र के पचोड़ गांव निवासी जटा शंकर यादव एलआइसी अभिकर्ता हैं। शुक्रवार को वह गांव से उन्नाव जीवन बीमा निगम कार्यलय पॉलिसी होल्डरों पैसा जमा करने के लिए बाइक से जाते समय लुटेरों के शिकार हुए थे। ईश्वरी खेड़ा गांव निकट पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने बाइक में टक्कर मार कर जटाशंकर को गिराकर उनके नाक पर मुक्का मार दिया था और बाइक में बंधी बैग से एक लाख 90 हजार की नकदी लेकर भाग निकले थे। घटना के शिकार बीमा अभिकर्ता ने बताया कि जांच के नाम पर घटना स्थल, जहां उपचार कराया वहां ले जाकर पुलिस ने घटना की पुष्टि की। शनिवार शाम दी गयी तहरीर को वापस देकर दूसरी तहरीर ली गयी जिसमे बाइक में टक्कर मार कर बेहोशी की हालत में पैसे चोरों हो जाने की बात लिखवाई गयी है। जिससे लूट का मामला अज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। इंस्पेक्टर अतुल तिवारी ने बताया कि बाइक की टक्कर लगने से बीमा अभीकर्ता बेहोश हो गया था। इसी बीच उसके बैग से पैसे चोरी हुए हैं। अभियोग दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

chat bot
आपका साथी