दो माह बाद भी युवक की हत्या का राजफाश करने में पुलिस नाकाम

संवाद सूत्र चकलवंशी दो माह पूर्व बरात में शामिल होने के लिए आए युवक का अधजला नग्न शव मिलन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Jan 2021 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 31 Jan 2021 11:26 PM (IST)
दो माह बाद भी युवक की हत्या का राजफाश करने में पुलिस नाकाम
दो माह बाद भी युवक की हत्या का राजफाश करने में पुलिस नाकाम

संवाद सूत्र, चकलवंशी : दो माह पूर्व बरात में शामिल होने के लिए आए युवक का अधजला नग्न शव मिलने के मामले में पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। पुलिस हत्याकांड का एक राज भी सुलझा नहीं सकी है। पुरानी रंजिश को आधार बनाकर पुलिस हत्याकांड के राजफाश के लिए सुराग तलाश रही है, जिसमें कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। घटना के पटाक्षेप के लिए चार टीमें लगाई गईं थीं।

आसीवन थाना क्षेत्र के गांव शाहाबाद गांव से 8 दिसंबर 2020 को बरात माखी थाना क्षेत्र के गांव थाना आयी थी, जिसमें आसीवन थाना क्षेत्र के गांव कमलापुर निवासी लाला सिंह भी शामिल थे। रात में वह बरात से गायब हो गए और उनका शव 9 दिसंबर 2020 को माखी थाना क्षेत्र के गांव हिदू खेड़ा व मऊ गांव जाने वाले मार्ग पर तिराहे के पास बबूल के पेड़ के नीचे अधजला नग्न शव पड़ा हुआ देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने शव को बरामद कर पहचान कराने के लिए इंटरनेट मीडिया का सहारा लिया था, जिस पर मृतक के पुत्र विवेक ने शव के कलावा व बेल्ट के पटे से अपने पिता के रूप में पहचान की थी। इसके बाद उन्होंने पड़ोसी गांव महमूदपुर निवासी बोलेरो चालक सहित चार लोगों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर सभी से पूछताछ की गई, लेकिन कोई साक्ष्य न मिलने पर पुलिस ने सभी को छोड़ दिया था। इस पर मृतक के स्वजन ने ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर राजफाश की मांग की थी। इसके बाद पुलिस हत्या के मामले में हर एक बिदु पर बारीकी से जांच कर रही है। साथ ही सभी बरातियों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के साथ ही पुरानी रंजिश सहित अन्य बिदुओं के साथ हत्यारों की तलाश में लगी है। थाना प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि हत्याकांड से जुड़े कुछ अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही इस घटना का भी राजफाश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी