हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी पुलिस, बरातियों की खंगाल रही लिस्ट
संवाद सूत्र चकलवंशी बरात में शामिल होने के लिए आए युवक का बुधवार को नग्न अधजला शव मिलने
संवाद सूत्र, चकलवंशी : बरात में शामिल होने के लिए आए युवक का बुधवार को नग्न अधजला शव मिलने से जहां क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी वहीं, दिवंगत के पुत्र ने चार लोगों पर शक जाहिर करते हुए पुलिस को जानकारी दी थी। पुलिस चारों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक नामितों के साथ अन्य के भी हत्याकांड में शामिल होने की संभावना है। साथ ही जिस लड़के की शादी थी, पुलिस उनके भी स्वजन को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। वहीं कितने वाहन बरात में आए थे उसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।
माखी थाना क्षेत्र के गांव हिदूखेड़ा व मऊ गांव के मध्य रास्ते में बबूल के पेड़ के नीचे बुधवार सुबह ग्रामीणों ने एक युवक का अधजला नग्न शव पड़ा मिला था। पुलिस ने शव की पहचान कराने को लेकर इंटरनेट मीडिया का सहारा लिया था। इस पर उसी दिन शाम को दिवंगत के पुत्र विवेक ने पीएम हाउस पहुंच कर कलावा व बेल्ट का बक्कल देख कर पिता लाला सिंह पुत्र बाबू राम सिंह निवासी कमलापुर थाना आसीवन के रूप में पहचान की थी। विवेक ने आसीवन थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर निवासी रामसिंह गिरजा सिंह व रामरतन व बोलेरो चालक मनोज पर हत्या करने की शक जाहिर कर रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिस पर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि नामित लोगों से कोई ठोस सुबूत नहीं मिले हैं जिस पर पुलिस वर पक्ष के लोगों को बुला कर पूछताछ कर साथ बरातियों की लिस्ट खंगाल रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि अभी नामितों के साथ लड़का पक्ष व अन्य लोगों को बुलाकर घटना की जानकारी की जा रही है। जल्द ही राजफाश किया जाएगा।