सड़क हादसों में एक की मौत, 13 घायल

जागरण टीम उन्नाव शनिवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 12:18 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 12:18 AM (IST)
सड़क हादसों में एक की मौत, 13 घायल
सड़क हादसों में एक की मौत, 13 घायल

जागरण टीम, उन्नाव: शनिवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक की मौत हो गई। जबकि, कुल 13 लोग गंभीर घायल हो गए। यह हादसे असोहा, आसीवन व औरास थाना और बांगरमऊ व सदर कोतवाली क्षेत्रों में हुए।

दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, महिला सहित दो घायल

असोहा: पुरवा कोतवाली क्षेत्र के मिर्री कलां निवासी सब्जी विक्रेता ललऊ पुत्र रामकुमार पत्नी राधा के साथ बाइक से ससुराल असोहा के सेमरी गांव से घर लौट रहा था। रास्ते में पुरवा-सोहरामऊ मार्ग स्थित मदारीखेड़ा के पास सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई। जिसमें ललऊ की मौके पर मौत हो गई। जबकि, पत्नी राधा व दूसरी बाइक सवार रंजीत निवासी छेदईखेड़ा असोहा मामूली घायल हुए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे एसओ राजू राव ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। ललऊ की मौत पर पिता रामकुमार, मां अनंता व पत्नी राधा का रो-रोकर बुरा हाल रहा। स्वजन ने बताया कि वह चार भाइयों मोतीलाल, बिदा व सूरज से बड़ा था। एसओ ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की।

---------

एक माह में ही उजड़ गई राधा की मांग

स्वजन ने बताया कि ललऊ की शादी राधा से एक माह पूर्व हुई थी। शनिवार को गुरु पूर्णिमा पर वह पति के साथ मायके गई थी। लौटते समय रास्ते में दोनों घटना का शिकार हो गए। जिसमें ललऊ की मौत हो गई। राधा पति की मौत पर बेसुध हो रही थी।

------

दो बाइकों की टक्कर में महिला समेत चार घायल

आसीवन: थानाक्षेत्र के उन्नाव-संडीला मार्ग पर हैदराबाद मछली मंडी के पास क्षेत्र के गांव जहांगीर नगर निवासी मुंशीलाल पुत्र बेचेलाल बीमार मां विन्द्रावती को बाइक से मियागंज सीएचसी दवा लेने जा रहा था। तभी पीछे बाइक से आ रहे छोटू पुत्र सुखलाल निवासी नौहाई खुर्द व झालू पुत्र लालू निवासी गांव विनयिका ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला सहित चार लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को मियागंज सीएचसी पहुंचाया। जहां से डाक्टर ने छोटू की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल भेज दिया है।

दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर, चार घायल

उन्नाव: हरदोई जिला के थाना बिलग्राम अंतर्गत गांव जरौली शेरपुर निवासी मोहम्मद अशरफ पुत्र मोहम्मद तैय्यब स्वजन के साथ बेहटा मुजावर थानांतर्गत गांव कबीरपुर निवासी मोहम्मद रिजवान के बेटे मोहम्मद सफवान के लिए बहन का रिश्ता देखने आया था। तभी खरीदारी को अशरफ बाइक से सफवान के साथ आरएस चौराहा आया था। खरीदारी कर जैसे ही वह बाइक से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लाइन स्थित गांव खम्भौली के सामने बाबाकुटी के पास पहुंचा तभी खम्भौली निवासी असलम पुत्र जाहिदअली व राजन पुत्र बापू निवासी जोगीकोट बेहटा मुजावर की बाइक से उसकी टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार चारों युवक गिरकर गंभीर घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन बांगरमऊ सीएचसी भेजा गया। जहां से डाक्टर ने असलम को कानपुर के एलएलआर अस्पताल, असरफ व सफवान को लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेज दिया। वहीं राजन को जिला अस्पताल भेजा गया।

---------

अनियंत्रित टेंपो पलटा, एक घायल

मगरवारा: सदर कोतवाली क्षेत्र की मगरवारा चौकी अंर्तगत शनिवार दोपहर कानपुर से उन्नाव जा रही टेंपो के सामने अचानक एक बाइक सवार आने से ब्रेक मारने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे इंदौर मध्य प्रदेश निवासी राकेश पुत्र विश्वनाथ सूर्यवंशी जो अपने रिश्तेदार के पास पूरन नगर उन्नाव जा रहा था। वह टेंपो में किनारे बैठा था। जिससे उसके दोनों पैर पावदान में फंसने से उनमें फ्रैक्चर हो गया। चौकी पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा है। वहीं टेंपो में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आने से वे अपने गंतव्य की ओर चले गए।

बाइक की टक्कर से दो घायल

औरास: थानाक्षेत्र के परसहरा गांव निवासी अंशू पुत्र रामेश्वर दीपक शनिवार शाम बाइक से कबरोई जा रहे थे। तभी कस्बा औरास स्थित सई नदी के पास एक्सप्रेस-वे के अंडर पास पर सामने आ रही दूसरी बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों घायल हो गए। जिन्हें पीएचसी औरास में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत में उन्हें डाक्टर ने लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया। वहीं दूसरा बाइक सवार भाग गया।

chat bot
आपका साथी