गरीबी और भुखमरी मिटाकर तरक्की की राह खोलेंगे अफसर

जागरण संवाददाता उन्नाव शनिवार देर शाम जनपद के सतत व समुचित विकास पर आधारित एसडीजीएस क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 04:55 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 04:55 PM (IST)
गरीबी और भुखमरी मिटाकर तरक्की की राह खोलेंगे अफसर
गरीबी और भुखमरी मिटाकर तरक्की की राह खोलेंगे अफसर

जागरण संवाददाता, उन्नाव : शनिवार देर शाम जनपद के सतत व समुचित विकास पर आधारित एसडीजीएस की बैठक डीएम ने कलेक्ट्रेट में की। इस दौरान जिले के 15 विभागों को नोडल बनाकर सतत विकास के तहत गरीबी उन्मूलन, शून्य भुखमरी, उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता, स्वच्छ जल और स्वच्छता, सस्ती और प्रदूषण मुक्त ऊर्जा, उत्कृष्ट कार्य और आर्थिक वृद्धि आदि कार्याें पर बल दिया। कहा कि समाज का हर पहलू विकास करे। इस उद्देश्य के साथ अफसर काम करें।

डीएम रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार व यूनाइटेड नेशन्स (संयुक्त राष्ट्र) से निर्धारित सतत विकास (एसडीजीएस) बैठक की गई। उन्होंने समस्त विभागों के नोडल अधिकारियों को दी गयी जिम्मेदारियों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बताया कि उप्र में कुल 16 गोल्स के लिए 286 इंडीकेटर्स विकसित किये गये है। इनमें से वर्तमान में 199 इंडीकेटर्स साहित्य सामग्री बेवसाइट पर है। जिले में लक्ष्यवार 15 नोडल विभाग इस उद्देश्य से समाज के हर पहलू के विकास पर ध्यान देंगे। कहा कि जनपद का विजन डाक्यूमेंट 2030, स्ट्रेटजी 2020 तथा एक्शन प्लान तैयार करना है। उन्होंने बताया कि जिलास्तरीय योजनाओं की मैंपिग कराकर क्रियावन्यन किया जाना है। बैठक में संबंधित विभागों के नोडल अफसर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी