विशेष सचिव पशुधन को चारा स्टॉक रजिस्टर नहीं दिखा पाए अधिकारी

संवाद सहयोगी हसनगंज गोशालाओं में मवेशियों की देखभाल की गंभीरता कितनी है। इसकी कलई बु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 06:18 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 06:18 PM (IST)
विशेष सचिव पशुधन को चारा स्टॉक रजिस्टर नहीं दिखा पाए अधिकारी
विशेष सचिव पशुधन को चारा स्टॉक रजिस्टर नहीं दिखा पाए अधिकारी

संवाद सहयोगी, हसनगंज: गोशालाओं में मवेशियों की देखभाल की गंभीरता कितनी है। इसकी कलई बुधवार को विशेष सचिव पशुधन प्रसार के आकस्मिक निरीक्षण में खुल गई। विशेष सचिव के बार-बार कहने के बावजूद ग्राम सचिव पशुओं के भूसे चारे का स्टॉक रजिस्टर नहीं दिखा पाए। जिस पर सचिव ने नाराजगी प्रकट की। जिम्मेदारों को लापरवाही न बरतने के निर्देश देकर सुधरने की हिदायत दी।

ब्लाक क्षेत्र के बरौना न्यामतपुर की अस्थाई गोशाला में विशेष सचिव पशुधन मंजूलता ने निरीक्षण किया। जहां पर बंधी 65 छोटी बड़ी गाय के रखरखाव सहित भूसा स्टॉक, सोलर लाइट व हरे चारे की जानकारी ली। गोशाला में मवेशियों के लिए टीन शेड को और बड़ा करवाने का आदेश खण्ड विकास अधिकारी पंकज गौतम को दिया। गोमूत्र से बनाई जा रही घनजीवामृत खाद को देखकर प्रशंसा की। किसानों को वितरण करने को आदेश दिया। पशु चिकित्सा अधिकारी हेम चन्द्र श्री वास व डॉक्टर धीरज तिवारी से गौशाला में बीमार होने वाले पशुओं को प्रतिदिन देख रेख व इलाज करने के दिशा निर्देश दिए। भूसा व चारा का स्टॉक रजिस्टर मांगने पर सचिव मृगांक गौतम जवाब नहीं दे पाए। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी पंकज गौतम, पशु चिकित्सक मनीष तिवारी, प्रमोद शर्मा, धीरेंद्र रावत, जैनेंद्र रावत, दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी