अफसर बोले - निर्भीक होकर करें मतदान

- डीएम रवींद्र कुमार ने बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील है कि वह निर्भीक होकर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 08:19 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 08:19 PM (IST)
अफसर बोले - निर्भीक होकर करें मतदान
अफसर बोले - निर्भीक होकर करें मतदान

- डीएम रवींद्र कुमार ने बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील है कि वह निर्भीक होकर मतदान करें। मतदान के दौरान कोविड संक्रमण से बचाव का ध्यान रखें। प्रशासन उनके साथ है। बिना किसी डर दबाव के निर्भीक होकर मतदान करें।

-----------------

- पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने कहा कि स्वतंत्र लोकतंत्र के लिए बिना डरे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान में कहीं कोई गड़बड़ी न होने पाए इसके लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

------------------

- मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश प्रजापति ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर किसी की जिम्मेदारी बनती है कि वह मतदान करें। मतदान केंद्र पर कोई असुविधा नहीं होगी इस लिए एक भी वोट बर्बाद न करें सभी लोग मतदान करें।

------------------

- अपर जिलाधिकारी एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह ने मतदाताओं से मतदान की अपील करते हुए कहा कि मतदान में किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं आएगी। प्रशासन ने माकूल बंदोबस्त किया है। इस लिए सभी की जिम्मेदारी है वह एक भी वोट बर्बाद न होने दें।

chat bot
आपका साथी