अब तीमारदारों को खुले आसमान के नीचे नहीं रहना पड़ेगा

जागरण संवाददाता उन्नाव सरस्वती मेडिकल कॉलेज और श्रीराममूर्ति स्मारक कोविड हॉस्पिटल मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:01 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:01 PM (IST)
अब तीमारदारों को खुले आसमान के नीचे नहीं रहना पड़ेगा
अब तीमारदारों को खुले आसमान के नीचे नहीं रहना पड़ेगा

जागरण संवाददाता, उन्नाव : सरस्वती मेडिकल कॉलेज और श्रीराममूर्ति स्मारक कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को खुले आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ रही है। आसपास को ई भी ऐसा स्थान नहीं है, जहां वह रुकने का ठिकाना बना सके। तीमारदारों को संकट की घड़ी में राहत देने का काम प्रशासन ने किया है। तीमारदारों के ठहरने के लिए सस्ते दर पर कमरा व बेड और भोजन का प्रबंध दोनों अस्पतालों के निकट पड़ने वाले भल्ला फार्महाउस में कराया है।

रविवार को डीएम रवींद्र कुमार ने भल्ला फार्म हाउस में तीमारदारों को ठहरने के लिए किए गए प्रबंधों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ठहरने के कमरों के बेड, बाथ रूम और पेयजल के प्रबंधों की हकीकत परखी। डीएम ने बताया कि मात्र 100 रुपया में तीमारदार को रहने के लिए कमरा और पानी दिया जाएगा। भोजन के लिए 40 रुपया देने होने होंगे। बताते चलें कि वर्तमान समय सरस्वती मेडिकल कॉलेज एवं श्री राम मूर्ति स्मारक में कोविड एल-टू अस्पताल चल रहा है। जिसमें कोविड के मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। सरस्वती मेडिकल कालेज में अधिकांश गंभीर मरीज भर्ती हैं इससे उनके तीमारदारों अस्पताल के बाहर खुले आसमान में पड़े रहकर समय काटते हैं। डीएम ने इस भीषण गर्मी में तीमारदारों को असुविधा से बचाने के लिए सरस्वती मेडिकल कॉलेज के ठीक सामने भल्ला फार्म हाउस में उनके रहने की व्यवस्था कराई है। डीएम ने बताया कि शेल्टर हाउस का नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार को बनाया है। सचिव और लेखपाल उसका संचालन करेंगे।

chat bot
आपका साथी