देवेंद्र समेत 12 के नामांकन पत्र खारिज

जागरण संवाददाता उन्नाव शनिवार को नामांकन पत्रों के जांच के अंतिम दिन 12 उम्मीदवारों के न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 12:26 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 12:26 AM (IST)
देवेंद्र समेत 12 के नामांकन पत्र खारिज
देवेंद्र समेत 12 के नामांकन पत्र खारिज

जागरण संवाददाता, उन्नाव : शनिवार को नामांकन पत्रों के जांच के अंतिम दिन 12 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिये गए। खारिज होने वाले पर्चो में सबसे चर्चित नामों में सपा नेता देवेंद्र सिंह रहे। उनका पर्चा आफीसर ने प्रस्तावक के दूसरे वार्ड का मतदाता होने के कारण खारिज कर दिया है। उधर सपा नेता ने प्रशासन पर सत्ता पक्ष के दबाव में आकर नामांकन खारिज किये जाने का आरोप लगाया है।

16 व 17 अप्रैल को हुई नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिला पंचायत की 51 सीटों के लिए कुल 686 नामांकनों में 12 के नामांकन पत्र खारिज कर दिये गए। खारिज होने वाले नामांकन पत्रों में प्रपत्रों की कमी व गलत सूचना आदि मुख्य कारण रहा। इसमें जिन लोगों के नामांकन पत्र खारिज हुए हैं उनमें नवाबगंज प्रथम से रामकिशोर, सतीश कुमार नवाबगंज द्वितीय से रानी विमल, फतेहपुर चौरासी प्रथम से विष्णु कुमार, मियागंज द्वितीय से देवेंद्र सिंह, अनिल, राकेश मियागंज तृतीय से राम औतार, सिकंदरपुर सरोसी तृतीय से मालती गुप्ता, डिपल गुप्ता, बीघापुर प्रथम से अजय कुमार व बिछिया प्रथम से जितेंद्र कुमार के नामांकन खारिज कर दिये गए हैं। माखी कांड में गवाह होने के कारण देवेंद्र इस जिला पंचायत चुनाव में एक चर्चित चेहरे के रूप में थे। उन्होंने नामांकन खारिज होने को लेकर बताया कि त्रुटिवश उनके नामांकन में प्रस्तावक दूसरे वार्ड का बन गया। इसकी जानकारी उन्हें देर से दी गई। जब वह दूसरा प्रस्तावक लेकर रिटर्निंग अफसर के पास पहुंचे तो उन्होंने किसी भी प्रकार की मदद करने से हाथ खड़े कर दिये और सीधे पर्चा खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने ऐसा सत्ता के दबाव में मेरी राजनीतिक छवि धूमिल करने के इरादे से किया है।

chat bot
आपका साथी