मच्छरों पर नियंत्रण नहीं, मलेरिया रोकने की कवायद

जागरण संवाददाता उन्नाव विशेष संचारी रोग नियंत्रण के लिए एकबार फिर अभियान चलाया जा रहा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 05:12 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 05:12 PM (IST)
मच्छरों पर नियंत्रण नहीं, मलेरिया रोकने की कवायद
मच्छरों पर नियंत्रण नहीं, मलेरिया रोकने की कवायद

जागरण संवाददाता, उन्नाव : विशेष संचारी रोग नियंत्रण के लिए एकबार फिर अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन उसके बाद भी शहर से गांव तक मच्छरों का आतंक न केवल नागरिकों की नींद हराम किए है बल्कि मलेरिया के मरीज बढ़ रहे हैं। संक्रामक रोगों का नियंत्रण करने का दावा करने वाले जिम्मेदार भी मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण पाने की दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठा रहे हैं। जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान दस्तक को लेकर हिलौली में बैठक की गई। आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। मलेरिया अधिकारी ने अभियान के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नाला नालियों की साफ सफाई, जलभराव का निस्तारण, ग्राम वासियों के सहयोग से श्रमदान द्वारा कराने को कहा। खंड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश यादव, पाथ संस्था से जिला कोऑर्डिनेटर बुंदेल सिंह, सीडीपीओ हिलौली एवं सभी आशा और आंगनबाड़ी आदि उपस्थित रहे।

..........

फाइलेरिया मरीजों के चिह्नांकन पर बल

- सहायक मलेरिया अधिकारी मोहम्मद अयाज, बायोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका त्रिपाठी, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक आशा गुप्ता व मुख्यालय प्रयोगशाला प्रविधिज्ञ शैलेन्द्री कुमारी ने सीएचसी नवाबगंज में संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान और फाइलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत नाइट ब्लड सर्वे में मिले रोगियों का बेहतर उपचार करने पर बल दिया। बयोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका ने प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने मलेरिया की रक्त पट्टिकाओं का संग्रह लक्ष्य के सापेक्ष करने का भी निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी