सड़क हादसों में नौ लोग घायल

जागरण टीम उन्नाव शनिवार को औरास और बेहटा मुजावर थानांतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:04 PM (IST)
सड़क हादसों में नौ लोग घायल
सड़क हादसों में नौ लोग घायल

जागरण टीम, उन्नाव: शनिवार को औरास और बेहटा मुजावर थानांतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसों में नौ लोग गंभीर घायल हो गए। जिनमें से चार का रेफर कर दिया गया। वहीं लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित सदर कोतवाली अंतर्गत गदनखेड़ा चौराहा के पास एक ट्रक मवेशी को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि इसमें चालक-परिचालक बाल-बाल बच गए।

...........

कार में टक्कर मार खड्ड में पलटी कार, तीन जख्मी

औरास: कन्नौज जिला के थाना जलालपुर अंतर्गत रामपुर गांव निवासी आलोक पुत्र प्रेम चंद्र अपनी पत्नी स्नेहलता को शनिवार सुबह लखनऊ में टीजीटी की परीक्षा दिलाने जा रहे थे। तभी सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक्सप्रेस-वे पर औरास थानाक्षेत्र के कोइलिया खेड़ा गांव के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार उनकी कार में टक्कर मार फेसिग व सेफ्टी जाली तोड़ दूसरी पट्टी में खड्ड में जाकर पलट गई। जिसमें सवार दिल्ली से लखनऊ जा रहा चालक दिल्ली के थाना व क्षेत्र प्रशांत विहार निवासी राहुल पुत्र शिव पूजन गंभीर घायल हो गया। वहीं परीक्षा दिलाने जा रहे आलोक व स्नेहलता भी घायल हो गए। वहीं साथ में रहा बच्चा बाल-बाल बच गया। पीआरवी व यूपीडा कर्मियों ने एंबुलेंस से घायलों को पीएचसी औरास भेजा। जहां हालत गंभीर देख तीनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

----------------

दूसरे वाहन से बचने में पलटी कार, छह घायल

गंजमुरादाबाद: इटावा जिला के लखना थानाक्षेत्र के गांव पुठियां निवासी सत्येंद्र पुत्र सीताराम पत्नी अर्चना देवी व पुत्र श्रेयस, पुत्री बेबी वर्ष व परिवार के ही अभय पुत्र प्रदीप, जगदीप पुत्र आशाराम, अनन्या पुत्री विमल कुमार कार से लखनऊ के बालागंज निवासी रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। तभी बेहटामुजावर थानांतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर गढ़ा गांव के पास एक वाहन से बचने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें घायल छह लोगों को बांगरमऊ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक वर्षीय बेबी को रेफर कर दिया गया।

----------------

सामने मवेशी आने से धान लदा ट्रक पलटा

उन्नाव: शनिवार सुबह करीब चार बजे बरेली से लखनऊ धान लादकर जा रहा एक ट्रक सामने मवेशी आ जाने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर की रेलिग तोड़कर पलट गया। इसमें सवार चालक रिजवान और परिचालक अर्जुन बाल-बाल बच गए। चालक ने सूचना ट्रक मालिक को दी। पुलिस ने ट्रक रोड से हटवाने का प्रयास शुरू किया है।

chat bot
आपका साथी