नवजात की मौत पर जिम्मेदार लापरवाहों को सजा की मांग
संवाद सूत्र बीघापुर बीघापुर थाना क्षेत्र के गांव पहाणपुर सुबस की रहने वाली एक प्रसूता की
संवाद सूत्र, बीघापुर : बीघापुर थाना क्षेत्र के गांव पहाणपुर सुबस की रहने वाली एक प्रसूता की बच्ची की प्रसव के दौरान मौत हो गई। प्रसूता का आरोप है कि प्रसव के दौरान लापरवाही से बच्ची की मौत हुई। पोस्टमार्टम में दम घुटने से नवजात की मौत होने की पुष्टि होने के बाद भी पुलिस रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही है। बेटी की मौत से आहत मां-बाप ने डीएम की ड्योढ़ी पर दस्तक देकर लापरवाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग उठाई है।
13 दिन पूर्व बीघापुर थाना के गांव पहाणपुर सुबस निवासी दीपू ने प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी को कोमल को बीघापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए भर्ती कराया था। प्रसव के दौरान बच्ची की मौत हो गई थी। दिवंगत बच्ची के मां-बाप ने प्रसव कराने वाली एएनएम पर आरोप लगाया था कि उसने सात हजार रुपये मांगा था न दे पाने के कारण उसने समुचित उपचार नहीं किया और न ही समय से प्रसव कराया जिसके चलते बच्ची की जन्म के कुछ देर बाद ही मौत हो गई थी। दिवंगत नवजात के पिता ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को पत्र व पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करायी थी। सीएमओ ने उक्त मामले की जांच डिप्टी सीएमओ को सौंपी थी। जांच अधिकारी डॉ नरेंद्र ने कहा कि जांच चल रही है। अभी पूरी नहीं हुई है। वहीं, थाना प्रभारी जावेद अख्तर ने बताया कि इस प्रकरण में विभागीय जांच चल रही है। वहां से जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।