महंगाई की चादर के बीच सजा नवरात्र और रमजान का बाजार

जागरण संवाददाता उन्नाव नवरात्र और रमजान के लिए बाजार सज गया है। कोरोना की दूसरी लहर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:05 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:05 PM (IST)
महंगाई की चादर के बीच सजा नवरात्र और रमजान का बाजार
महंगाई की चादर के बीच सजा नवरात्र और रमजान का बाजार

जागरण संवाददाता, उन्नाव: नवरात्र और रमजान के लिए बाजार सज गया है। कोरोना की दूसरी लहर के ब ाद भी रौनक में कोई कमी नहीं है। वहीं पूजन सामग्री से लेकर व्रत का हर सामान बाजार में पटा है। हालांकि हर चीज महंगी है। पूजन सामग्री से लेकर फलाहार तक के दामों में काफी उछाल है। सबसे अधिक महंगाई सेब और खजूर के दामों में है।

चैत्र मास के नवरात्र 13 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। घरों में मां भगवती के पूजा-अर्चना की तैयारी शुरू हो गयी है। पिछले साल चैत्र नवरात्र के समय देश में लॉकडाउन था तो इस कारण कोई रौनक नहीं दिखी थी। मंदिर बंद थे तो सड़कों पर सन्नाटा था। इस पर बाजार खुला हुआ है और मंदिरों को भी सजाया जा रहा है। यही कारण है कि हर चीज महंगी है। फल की दुकान लगाने वाले दुकानदारों का कहना है कि सेब के दाम इसलिए बढ़े हैं क्योंकि कश्मीर से माल बहुत कम आ रहा है। साथ ही गर्मी के कारण फल खराब होने से मंडी में फल की आवक कम है। वहीं, हिदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में पदाधिकारियों द्वारा रविवार को नगर के मंदिरों के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें मंदिर के आसपास कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर श्रमदान किया। वहीं नगर पालिका की अनदेखी पर आक्रोश जाहिर किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

-----

फलों के दाम पर नजर

सेब-170-200 रुपये किलो

केला-30 से 40 रुपये दर्जन

अंगूर-50 से 60 रुपये किलो

अनार-130 से 150 रुपये किलो

खीरा व ककड़ी-10 रुपये के दो

खजूर-550 रुपये किलो

........

पूजन सामग्री के दाम पर नजर

नारियल जूट-60 रुपये का एक

नारियल-40 से 50 रुपये का एक

चुनरी-10 से 60 रुपये एक पीस

चूड़ी-30 से 100 रुपये दर्जन

ध्वज-20 से 30 रुपया पीस

फूल-20 से 30 रुपया पुड़िया

गुलाब की माला बड़ी-100 रुपये की एक

........

फलाहार के दाम पर नजर

मखाना-800 रुपये किलो

साबूदाना-200 रुपये किलो

मूंगफली दाना-100 रुपये किलो

सिघांड़ा का आटा--240 से 260 रुपये किलो

कुट्टू का आटा-150 रुपये किलो

खोवा-260 रुपये किलो

..........

रमजान की शुरू हुई तैयारी

- रमजान के पाक माह को लेकर भी तैयारी शुरू हो गई है। चांद दिखने के बाद रमजान माह शुरू जाएगा। मस्जिदों का साफ-सफाई काम चल रहा है। बड़ी ईदगाह में पाक माह की पहली नवाज को लेकर तैयारी हो रही है।

chat bot
आपका साथी