राष्ट्रपति पदक के लिए गया एएसपी का नाम

जागरण संवाददाता, उन्नाव: बिना किसी दबाव के निष्पक्ष कार्य करने और गरीबों की मदद को हमेशा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:37 PM (IST)
राष्ट्रपति पदक के लिए गया एएसपी का नाम
राष्ट्रपति पदक के लिए गया एएसपी का नाम

जागरण संवाददाता, उन्नाव: बिना किसी दबाव के निष्पक्ष कार्य करने और गरीबों की मदद को हमेशा तैयार रहने वाले एएसपी का नाम डीजीपी द्वारा राष्ट्रपति पदक के लिए भेजा गया है। 26 जनवरी को पदक मिलने की विभाग में चर्चा है।

एससपी अष्टभुजा प्रसाद ¨सह ने जिले में तैनाती के दौरान कई अनसुलझी घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने के साथ असली गुनहगारों को जेल तक पहुंचाया। निष्पक्ष कार्यशैली से जनता के बीच अपनी छाप छोड़ने के साथ दिव्यांग शाबिस्ता जैसी गरीब की मदद करके लोगों का विश्वास जीता। हसनगंज में ऑनर¨क¨लग के साथ फतेहपुर चौरासी में हत्या के बाद ट्रक से महिला को कुचलकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश को भी नाकाम कर आरोपितों को सलाखों के पीछे भेजा। उनकी कर्तव्य निष्ठा और सराहनीय सेवाओं को देखते हुए डीजीपी कार्यालय से राष्ट्रपति पदक के लिए नाम भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी