मौलश्री के पौधे रोपित कर वृक्ष संरक्षण का पढ़ाया पाठ

जागरण संवाददाता उन्नाव मुख्य वन संरक्षक लखनऊ व जिलाधिकारी द्वारा उन्नाव वन प्रभाग के नवाबगंज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:43 PM (IST)
मौलश्री के पौधे रोपित कर वृक्ष संरक्षण का पढ़ाया पाठ
मौलश्री के पौधे रोपित कर वृक्ष संरक्षण का पढ़ाया पाठ

जागरण संवाददाता, उन्नाव : मुख्य वन संरक्षक लखनऊ व जिलाधिकारी द्वारा उन्नाव वन प्रभाग के नवाबगंज रेंज के अंतर्गत वन विश्राम भवन परिसर में मौलश्री के पौधों का रोपण कर वन महोत्सव महापर्व मनाया गया। इस दौरान 21 मौलश्री के पौधे रोपित किए गए।

वन महोत्सव में लखनऊ मंडल से पहुंचे मुख्य वन संरक्षक आरके सिंह ने कहा कि सांस लेने का एकमात्र जरिया वृक्ष है। यदि वृक्ष नहीं होगें तो हम ताजा सांस नहीं ले सकते। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अहम उपयोगी हैं। इसलिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके अंतर्गत हम सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के साथ-साथ उसको संरक्षित करने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी डा राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि वन महोत्सव सप्ताह लोगों में पेड़ों को काटने से होने वाले नुकसान के प्रति सजगता फैलाने में सहायक होता है। प्रभागीय निदेशक डॉ. अनिरुद्ध पांडेय ने कहा कि वन महोत्सव सप्ताह लोगों में पेड़ों के प्रति जागरुकता की शिक्षा का उत्सव होता है। वन क्षेत्राधिकारी मयंक सिंह ने बताया कि वृक्षों को बचाए रखने के लिए भारत में प्रति वर्ष जुलाई माह के पहले सप्ताह 1 से 7 जुलाई तक वन महोत्सव के रुप में मनाया जाता है। इस अवसर पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एसडीएम हसनगंज प्रदीप वर्मा, सीओ हसनगंज कृपाशंकर, प्रभागीय निदेशक डॉ अनिरुद्ध पाण्डेय, वन क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी