डेंगू प्रभावित मोहल्लों में मलेरिया टीम बरत रही लापरवाही

संवाद सहयोगी शुक्लागंज नगर के कई मोहल्लों में डेंगू के मरीज हैं। मलेरिया विभाग लापरवाह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 12:32 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 12:32 AM (IST)
डेंगू प्रभावित मोहल्लों में मलेरिया टीम बरत रही लापरवाही
डेंगू प्रभावित मोहल्लों में मलेरिया टीम बरत रही लापरवाही

संवाद सहयोगी, शुक्लागंज: नगर के कई मोहल्लों में डेंगू के मरीज हैं। मलेरिया विभाग लापरवाही बरत रहा है। बीते मंगलवार को मलेरिया विभाग की टीम डाकतार कॉलोनी अवधपुरी पहुंची थी। 15 लोगों के ब्लड सैंपल लेकर वापस लौट गई। उसके बाद से दोबारा झांकने नहीं पहुंची। जबकि शक्तीनगर, प्रेमनगर, ब्रह्मनगर, इंदिरानगर, श्रीनगर, मनोहरनगर, पोनीरोड, डाकतार कालोनी में डेंगू के मरीज पाए गए।

नगर के प्रदीप मिश्रा, मनमोहन, अरुण व अनिल आदि लोगों का कहना है कि कई मोहल्लों में डेंगू के मरीज हैं। मलेरिया विभाग की टीम को डेंगू मरीजों के घरों से लेकर आसपास क्षेत्र में जाकर लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय बताने चाहिए। बुखार पीड़ित लोगों का पता लगाकर उनके सैंपल लेकर जांच करानी चाहिए, लेकिन विभाग लापरवाही बरत रहा है। नगर पालिका एंटीलार्वा व चूना आदि का छिड़काव करा रही है।

----------

- डेंगू को लेकर विभाग सतर्क है। शुक्लागंज में जहां कहीं भी डेंगू के मरीज हैं, उनका पता लगाकर टीम भेजकर स्प्रे, एंटीलार्वा छिड़काव, फागिग आदि कराई जाएगी। आस पड़ोस में रहने वाले बुखार के मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी।

- रमेश चंद्र यादव, डीएमओ

........

- जिन मोहल्लों में डेंगू के मरीजों की जानकारी मिली है। एंटीलार्वा व चूना का छिड़काव कराया जा रहा है। पालिका कर्मी बराबर जहां कहीं नालियों में पानी भरा है, या गंदगी नजर आ रही है वहां सफाई कार्य कराया जा रहा है।

- सुनील मिश्रा, ईओ, नगर पालिका गंगाघाट

chat bot
आपका साथी