उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक में 13 किसानों को दिया लोन

जागरण संवाददाता उन्नाव उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक में बैंक के अध्यक्ष ने 13 लोगो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:51 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:51 PM (IST)
उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक में 13 किसानों को दिया लोन
उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक में 13 किसानों को दिया लोन

जागरण संवाददाता, उन्नाव : उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक में बैंक के अध्यक्ष ने 13 लोगों को ऋण की चेक प्रदान की। इसमें 10 किसानों को कृषि कार्य और तीन किसानों को डेयरी लोन वितरण किया। लोन वितरण कार्यक्रम में बैंक अध्यक्ष संजीव त्रिवेदी ने कहा है कि भारत कृषि तथा कृषि प्रधान देश है। किसान देश का अन्नदाता है। कुछ विदेशी एजेंसियां तथा कुछ विरोधी दल देश के किसानों को गुमराह कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास कर रहे है। मायावती व अखिलेश के कार्यकाल में 10 सालों में जितनी खाद्यान्न की खरीदारी किसानों से हुई थी उससे डेढ़ गुना अधिक करीब 66 हजार करोड़ रुपये खाद्यान्न की खरीद योगी सरकार में किसानों से की गई। कार्यक्रम में उपस्थित जिला महामंत्री नूतन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसानों को किसान सम्मान निधि देने का कार्य ऐतिहासिक है। जिला उपाध्यक्ष आनंद अवस्थी ने सभी किसानों का सम्मान किया और कहा सभी किसान भाई एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को वोट दे। कार्यक्रम में शाखा मैनेजर नीरज गौतम सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी