दिन में जलती सोडियम लाइट पालिका को लगा रही लाखों की चपत

संवाद सहयोगी शुक्लागंज नगर पालिका गंगाघाट क्षेत्र में दिन के उजाले में भी सोडियम लाइट जलती

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:19 PM (IST)
दिन में जलती सोडियम लाइट पालिका को लगा रही लाखों की चपत
दिन में जलती सोडियम लाइट पालिका को लगा रही लाखों की चपत

संवाद सहयोगी, शुक्लागंज: नगर पालिका गंगाघाट क्षेत्र में दिन के उजाले में भी सोडियम लाइट जलती रहती हैं। पालिका की लापरवाही के चलते दिन में जलने वाली सोडियम लाइट नपा गंगाघाट को हर माह लाखों रुपए की चपत लगा रही हैं।

शक्तीनगर, गांधीनगर, पोनीरोड, प्रेमनगर, इंदिरानगर, चंपापुरवा, बिदानगर, अहमदनगर, रहमतनगर, आदर्शनगर समेत कई मोहल्लों में इन्हें दिन में जलते देखा जा सकता है। विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों का कहना है कि एक ओर सरकार जहां बिजली की बचत को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है। वहीं दूसरी ओर नगर पालिका परिषद गंगाघाट में इसे लेकर लापरवाही बरती जा रही है। पालिका कर्मी सोडियम लाइटों को बुझाने पहुंचते ही नहीं हैं, जिससे वह सारा दिन जलती रहती हैं।

.........

- दिन के उजाले में अगर सोडियम लाइटें जल रही हैं तो यह सरासर गलत है। सोडियम लाइट बुझाने के लिए आउटसोर्सिंग कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पालिका के कर्मचारियों को भेजकर चेक कराया जाएगा। दिन में लाइट जलते मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- सुनील मिश्रा, ईओ, नपा गंगाघाट

chat bot
आपका साथी