दस सेंटरों पर आज होगा 2200 वॉरियर्स का कोविड वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता उन्नाव जिले में शुक्रवार 22 जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा राउंड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 12:14 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 12:14 AM (IST)
दस सेंटरों पर आज होगा 2200 वॉरियर्स का कोविड वैक्सीनेशन
दस सेंटरों पर आज होगा 2200 वॉरियर्स का कोविड वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, उन्नाव : जिले में शुक्रवार 22 जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा राउंड शुरू होगा। इसकी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। तीन दिन 22, 28 और 29 जनवरी को होने वाले कोविड वैक्सीनेशन अभियान में 6333 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिला अस्पताल पुरुष में दो सेंटर बनाए गए हैं, अन्य सभी अस्पतालों में एक-एक सेंटर होगा। जिला अस्पताल पुरुष में तीन बूथ होंगे और अन्य सभी सेंटरों पर दो-दो बूथ रहेंगे। प्रत्येक बूथ पर सौ वारियर्स का वैक्सीनेशन होगा। जिला कोविड वैक्सीन शीतगृह का निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि जनपद में 22, 28 व 29 जनवरी को कोविड टीकाकरण होगा। दूसरे चरण में 11 टीकाकरण सत्र पर 6333 लोगों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सभी सेंटरों पर वैक्सीन भी भेजी जा चुकी है।

---------

अब हर गुरुवार व शुक्रवार को होगा कोविड वैक्सीनेशन

- प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि अब हर गुरुवार और शुक्रवार को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जायेगा।

---------

स्वास्थ्य कर्मियों को पहले लगेगा टीका

- सीएमओ ने बताया कि सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगना है, इसलिए जब तक सभी स्वास्थ्यकर्मियों को टीका नहीं लग जाता है तब तक अन्य श्रेणी के व्यक्तियों का टीकाकरण नहीं होगा।

--------

16 जनवरी को वैक्सीनेशन कराने वालों को 15 फरवरी को लगेगा दूसरा टीका

- प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि पहले चरण में 16 जनवरी 2021 को जिला महिला एवं पुरुष चिकित्सालय के अलावा नवाबगंज व बांगरमऊ सीएचसी तथा सरस्वती मेडिकल कॉलेज में मिलाकर 348 वारियर्स को कोविशील्ड वैक्सीन का टीका लगा था। उन्हें 15 फरवरी 2021 को दूसरी डोज का टीका लगाया जाएगा।

.............

22,28 व 29 जनवरी को तीन दिन में कहां कितने टीका लगेंगे

अस्पताल का नाम-टीकाकरण को वारियर्स

सीएचसी अचलगंज-767

बांगरमऊ सीएचसी-566

सीएचसी हसनगंज-640

नवाबगंज सीएचसी-712

सीएचसी पुरवा-476

सफीपुर सीएचसी-595

पीएचसी औरास-422

सरस्वती मेडिकल कॉलेज-663

जिला चिकित्सालय पुरुष-827

जिला महिला चिकित्सालय-665

chat bot
आपका साथी