कुटीबीर बाबा मंदिर से निकाली गई कलश यात्रा

संवाद सूत्र असोहा ब्लाक क्षेत्र के अजयपुर स्थित कुटीबीर बाबा मंदिर प्रांगण में गुरुवार से शु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 05:02 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 05:02 PM (IST)
कुटीबीर बाबा मंदिर से निकाली गई कलश यात्रा
कुटीबीर बाबा मंदिर से निकाली गई कलश यात्रा

संवाद सूत्र, असोहा : ब्लाक क्षेत्र के अजयपुर स्थित कुटीबीर बाबा मंदिर प्रांगण में गुरुवार से शुरू हुई नव दिवसीय हनुमत रुद्र महायज्ञ में आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व मंगलाचरण के साथ कलश यात्रा निकालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

नैमिष धाम से आए यज्ञाचार्य विनोदाचारी ने अयोध्या धाम से आए पुरोहितों के साथ वैदिक रीति से यजमानों का शुद्धिकरण करते हुए कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा कुटीबीर बाबा मंदिर से चल कर असोहा स्थित डेहवा देवी मंदिर से क्षेत्र के नेवादा, इस्लामनगर, भाऊमऊ, सेमरी, निमैचा, अजयपुर होते हुए सई नदी स्थित देवलमुनि आश्रम पहुंची। इसके बाद विधि विधान द्वारा नदी से कलश में जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल पर आई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में दोपहिया व चार पहिया वाहनों से क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता संजय शुक्ल ने बताया की गुरुवार शाम से मानस वेदांत संत सम्मेलन में प्रयाग, हरिद्वार व वाराणसी से आए संतों द्वारा राम कथा का श्रवण किया गया। वही कलश यात्रा में आए सभी क्षेत्रवासियों का आभार प्रकट किया। इस दौरान देशराज रावत, सोनू मिश्रा, फिरोज, विकास शुक्ल, प्रवीण शुक्ल, उमेश, छेदीलाल, अनुज शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी