पुलिस ने मारा छापा, भाग निकले जेसीबी और ट्रैक्टर चालक

संवाद सूत्र औरास कस्बा औरास के नगर पंचायत के एक ठेकेदार द्वारा बरातघर में मिट्टी डालन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:32 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:32 PM (IST)
पुलिस ने मारा छापा, भाग निकले जेसीबी और ट्रैक्टर चालक
पुलिस ने मारा छापा, भाग निकले जेसीबी और ट्रैक्टर चालक

संवाद सूत्र, औरास : कस्बा औरास के नगर पंचायत के एक ठेकेदार द्वारा बरातघर में मिट्टी डालने के मामले को एक युवक ने वाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट कर दिया। वहीं, पुलिस की शह पर खनन कराने की आरोप लगाया गया। वायरल मैसेज पर हरकत में आई पुलिस ने छापामारी की तो खनन कर रहे जेसीबी और ट्रैक्टर चालक भाग निकले। रात में ही एक ईंट भट्ठे को भी देखा गया, लेकिन पुलिस को कोई नहीं मिला। गुरुवार को बारात घर में मिट्टी डालने को लेकर एक युवक ने पोस्ट वाट्सएप ग्रुप पर डाल दी। इस पर थानाध्यक्ष राज बहादुर ने मौके पर जाकर छानबीन की। मौके से जेसीबी और ट्रैक्टर चालक निकल गए। वहीं, क्षेत्र के भुडकुंडी गांव में संचालित एक भट्ठा पर भी खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की लेकिन वहां भी कोई नहीं मिला। ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले भुडकुंडी के भट्ठे पर खनन कर मिट्टी डाली गई थी। थानाध्यक्ष राज बहादुर ने बताया कि वैसे यह सब उनके कार्य क्षेत्र में नहीं आता है खनन विभाग जाने या राजस्व विभाग। जांच कर शिकायती पत्र दें तो कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी