सई नदी के उफान की जद में आया जलेश्वरनाथ मंदिर

संवाद सहयोगी हसनगंज बरसात के बाद सई नदी में उफान होने से नदी किनारे के क्षेत्र जलमग्न हो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:19 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:19 PM (IST)
सई नदी के उफान की जद में आया जलेश्वरनाथ मंदिर
सई नदी के उफान की जद में आया जलेश्वरनाथ मंदिर

संवाद सहयोगी, हसनगंज: बरसात के बाद सई नदी में उफान होने से नदी किनारे के क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। जलस्तर बढ़ने से कस्बा मोहान के तलहटी पर पौराणिक मंदिर जलेश्वरनाथ के चारों तरफ पानी ने घेराव कर लिया है। जिससे मंदिर आने जाने वालों सहित कस्बेवासियों के लिए खतरा बढ़ गया। कस्बा मोहान के गुड्डन निगम, कपिल, हाजी जुबेर, संतोष विश्वकर्मा ने बताया कि विगत वर्ष एक युवक पानी में तेज बहाव की वजह से फिसल कर कांटे की झाड़ी में फंस गया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। 2019 में लखनऊ के दो युवकों की पानी के तेज बहाव होने की वजह से डूबने से मौत हो गई थी। इसलिए लोगों ने नगर प्रशासन से सुरक्षा के लिए इंतजाम करने की मांग की। ईओ संतोष चौधरी ने बताया कि जानकारी हुई है। नदी का बहाव तेज होने से खतरा तो है ही। गेट के पास बैरीकेडिग लगाने के लिए निर्देश दिए हैं। लोगों से सावधानी बरतने के लिए अपील की गई है।

chat bot
आपका साथी