एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल रूम किया सक्रिय

जागरण संवाददाता उन्नाव कोविड और ओमिक्रोन वैरिएंट का प्रसार रोकने के लिए प्रशासन एकब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:25 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:25 PM (IST)
एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल रूम किया सक्रिय
एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल रूम किया सक्रिय

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कोविड और ओमिक्रोन वैरिएंट का प्रसार रोकने के लिए प्रशासन एकबार फिर सजग हो गया है। बाहर से आने वालों की त्वरित सूचना के लिए गांव व मोहल्ला निगरानी समितियों के साथ ही एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल रूम को सक्रिय किया गया है।

डीएम रवींद्र कुमार ने निर्देश दिया है कि गांव व मुहल्ला निगरानी समितियों से स्वास्थ्य अधिकारी लगातार संपर्क बनाए रहकर बाहर से आने वालों और कोविड के लक्षण वाले बीमारों की सूचना एकत्र कराएं, जहां कहीं भी संदिग्ध मरीज मिले वहां सैंपलिग कराई जाए। इसके साथ ही डीएम ने एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल रूम को भी सक्रिय करने का निर्देश दिया है। इसके लिए डीएम ने 15 दिसंबर तक नगर मजिस्ट्रेट विजेता को कंट्रोल रूम प्रभारी और बीएसए जय सिंह को सहप्रभारी कंट्रोल रूम बनाया गया है। डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कलेक्ट्रेट के पन्नालाल हाल में संचालित कंट्रोल रूम में चौबीस घंटे संचालित रहता है। इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की तीन सत्र में ड्यूटी लगाई है। जिले की 1040 ग्राम समितियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह बाहर से आने वालों की सूचना देकर गांव के बीमार और कोविड के लक्षण वाले मरीजों पर नजर रखें।

.........

इन नंबरों पर सूचना दे ले सकते मदद

- कोविड संबंधी किसी तरह की समस्या को लेकर मदद के लिए कंट्रोल रूम के लिए विशेष फोन नंबर जारी किए गए हैं। 0515-2820707, 0515-2820256, 0515-2970225, 0515-2820791 से 94 तक और इसके अतिरिक्त मोबाइल नंबर 9454417164, 9125385594, 9125385813 हैं।

chat bot
आपका साथी