राष्ट्रीय स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण व केवाईसी अपडेट करने के निर्देश

जागरण संवाददाता उन्नाव अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ अनुभाग 3 एवं निदेशक अल्पसंख्यक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:41 PM (IST)
राष्ट्रीय स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण व केवाईसी अपडेट करने के निर्देश
राष्ट्रीय स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण व केवाईसी अपडेट करने के निर्देश

जागरण संवाददाता, उन्नाव : अपर मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ अनुभाग 3 एवं निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा प्री मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मींस छात्रवृत्ति योजनाओं में राष्ट्रीय स्कॉलरशिप पोर्टल पर दर्ज शिक्षण संस्थाओं का पंजीकरण व केवाईसी अपडेट के सत्यापन में प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

एनएसपी पोर्टल पर केवाईसी के संबंध में संतोषजनक प्रगति न होने के कारण मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी डा राजेश कुमार प्रजापति ने बैठक कर संबंधित अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाए जाने हेतु निर्देशित किया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य-प्रधानाचार्य एवं समस्त मदरसा प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने दर्ज शिक्षण संस्थाओं का पंजीकरण व केवाईसी अपडेट कर लें। उन्होंने छात्-छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन करने की पात्रता एवं शर्तों के बारे में भी बताया। वहीं कहा कि शैक्षिक सत्र 2020-21 हेतु अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के नवीनीकरण आवेदन हेतु पिछली कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। बताया कि छात्रवृत्ति के आवेदन करने के लिए अभिभावकों की वार्षिक आय प्री-मैट्रिक के लिए 1 लाख, पोस्ट मैट्रिक के लिए 2 लाख, मेरिट-कम-मींस के लिए 2.50 लाख होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी