औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की ऑनलाइन होगी लिखित परीक्षा

जागरण संवाददाता उन्नाव नकलविहीन परीक्षा व्यवस्था के मद्देनजर व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ने वाषि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 11:42 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 11:42 PM (IST)
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की ऑनलाइन होगी लिखित परीक्षा
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की ऑनलाइन होगी लिखित परीक्षा

जागरण संवाददाता, उन्नाव: नकलविहीन परीक्षा व्यवस्था के मद्देनजर व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ने वार्षिक परीक्षाओं को ऑफलाइन न कराते हुए ऑनलाइन कराए जाने का फैसला लिया है। परीक्षा को लेकर संस्थानों ने तैयारियां शुरू करायी है। जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम जारी होंगे। शनिवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दो वर्षीय पाठ्यक्रम की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की गई। संयुक्त निदेशक एससी तिवारी के अनुसार विधान परिषद (स्नातक एवं शिक्षक) निर्वाचन 2020 को देखते हुए एक दिसंबर को होने वाली परीक्षा तीन दिसंबर को संपादित करायी जाएगी।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उन्नाव के प्रधानाचार्य व परीक्षा नोडल अधिकारी वीके वर्मा ने बताया कि प्रयोगात्मक विषयों की परीक्षा तीन दिसंबर को समाप्त होगी। इस कार्यक्रम के बाद लिखित परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इस नई व्यवस्था को अपनाए जाने के लिए पूर्व में बतौर ट्रायल 'मॉक टेस्ट' हुए थे। इसमें सफलता मिलने के बाद ही वार्षिक परीक्षा को ऑनलाइन कराए जाने पर सहमति परिषद ने जतायी है। कंप्यूटर लैब वाले डिग्री कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। केंद्र निर्धारण की सारी कसरत ऑनलाइन होगी। व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ने इस बाबत गाइडलाइन जारी की है। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए परीक्षा आयोजित करायी जाएगी। शारीरिक दूरी के तहत छात्र-छात्राओं को बिठाया जाएगा। फेस मास्क की अनिवार्यता परीक्षा केंद्र पर रहेगी। वहीं दो वर्षीय पाठ्यक्रम विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा शनिवार के बाद दो, तीन दिसंबर में होनी है। तीन दिसंबर वाली परीक्षा पहले एक दिसंबर को होनी थी। विधान परिषद (स्नातक एवं शिक्षक) निर्वाचन 2020 के चलते परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। अब इसी तारीख पर परीक्षा होगी।

chat bot
आपका साथी