दो साल में नाला सहित दर्शाए गए अन्य कामों की भी होगी जांच

जागरण संवाददाता उन्नाव छह किमी के नाला सफाई में 50 लाख का घपला मिलने के बाद जहां जिम्म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:33 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:33 PM (IST)
दो साल में नाला सहित दर्शाए गए अन्य कामों की भी होगी जांच
दो साल में नाला सहित दर्शाए गए अन्य कामों की भी होगी जांच

जागरण संवाददाता, उन्नाव : छह किमी के नाला सफाई में 50 लाख का घपला मिलने के बाद जहां जिम्मेदारों पर एफआइआर व वसूली कार्रवाई की संस्तुति सीडीओ से डीएम व डीएम से शासन तक पहुंच चुकी है। वहीं सीडीओ ने संबंधित नाला सफाई सहित अगल-बगल के अन्य कामों की जांच को लेकर एक सदस्यीय जांच कराने की तैयारी की है। जांच में 2020-21 व 2021-22 के सभी काम देखे जायेंगे। पूरे मामले की रिपोर्ट तीन अगस्त तक उपलब्ध कराएं।

हसनगंज की धोपा ड्रेन की सफाई मार्च में सिंचाई खंड-2 के ठेकेदार ने कराई थी। 31 मार्च 2021 को इसका 5.38 लाख रुपये का भुगतान भी हो गया था। उसी ड्रेन की सफाई तीन महीने बाद चांदपुर झलिहई के ग्राम प्रधान दिलीप व ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु यादव ने मनरेगा से करा दिया। सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने 20 जुलाई को दुबेपुर व बेहटागोपी माइनर की सफाई का सत्यापन किया था। जांच में मात्र 10 प्रतिशत सफाई कार्य ही मिला था। सीडीओ ने डीएम को भेजी गई रिपोर्ट में सिचाई खंड-2 के अधिशासी अभियंता, दोनों सहायक अभियंता, सभी अवर अभियंता और लेखाकार से धनराशि की वसूली, एफआईआर व अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति की थी। अब डीएम रवींद्र कुमार ने अपर मुख्य सचिव सिचाई को रिपोर्ट भेजकर आगे की कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश मांगे हैं। अब सीडीओ के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला कि धोपा नाले के किनारे की अन्य ग्राम पंचायतों में भी इसी नाले की सफाई के नाम पर एस्टीमेट बनवाकर अन्य कार्य कराए हैं। इसको देखते हुए मनरेगा उपायुक्त व हसनगंज के प्रभारी बीडीओ राजेश कुमार झा को निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी