जांच में पंचायत भवन का निर्माण मिला अधूरा

संवाद सहयोगी हसनगंज पमेधिया ग्राम पंचायत में बगैर काम कराए काम को पूरा दिखाकर भुगतान कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 06:10 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 06:10 PM (IST)
जांच में पंचायत भवन का निर्माण मिला अधूरा
जांच में पंचायत भवन का निर्माण मिला अधूरा

संवाद सहयोगी, हसनगंज: पमेधिया ग्राम पंचायत में बगैर काम कराए काम को पूरा दिखाकर भुगतान करने का आरोप सचिव लल्लू लाल, उदय सिंह, जेई राम संकर राम और पूर्व प्रधान पर प्रधान हरिशंकर यादव ने लगाया था। साथ ही बीडीओ को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाते हुए जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की थी। जिसके बाद गुरुवार को हुई जांच में पंचायत भवन का निर्माण अधूरा मिला है। वहीं, अभी भुगतान की जांच बाकी है।

ग्राम पंचायत में मनरेगा और ग्राम निधि से 1659800 रुपये की धनराशि खर्च की गई है। इसके बावजूद पंचायत भवन का कार्य अब तक पूर्ण नहीं कराया गया है। अपूर्ण कार्याें में पल्ला, खिड़की, फर्श, टाइल्स, दीवारों में पुट्टी, टैंक, बिजली का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। जिसपर बीडीओ प्रभारी डीसी मनरेगा ने एडीओ आइएसबी और जेई एमआई को जांच सौंपी थी। एडीओ एसबी लाल माधव ने मौके पर पहुंचकर भौतिक जांच की। जिसमे अधूरा निर्माण सहित कई अनियमितताएं मिलने की बात कही है। एडीओ लाल माधव ने बताया कि पंचायत भवन की भौतिक जांच में निर्माण अधूरा मिला है। भुगतान व एमबी की अभिलेखीय जांच बाकी है। जिसके बाद रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी