विद्युतीकरण मामले में बीएसए से पहले डीसी निर्माण पर हो सकती है कार्रवाई

जागरण संवाददाता उन्नाव जिला बेसिक शिक्षा परिषद के 230 स्कूलों में एक फर्म से विद्युतीकरण क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:22 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:22 PM (IST)
विद्युतीकरण मामले में बीएसए से पहले डीसी निर्माण पर हो सकती है कार्रवाई
विद्युतीकरण मामले में बीएसए से पहले डीसी निर्माण पर हो सकती है कार्रवाई

जागरण संवाददाता, उन्नाव: जिला बेसिक शिक्षा परिषद के 230 स्कूलों में एक फर्म से विद्युतीकरण कराए जाने के आदेश पर बीएसए से पहले डीसी समन्वयक निर्माण बेसिक शिक्षा कार्रवाई के दायरे में हैं। डीसी निर्माण पर जल्द ही जिला प्रशासन कार्रवाई कर सकता है। डीएम की ओर से सीडीओ को जारी किए पत्र के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने जल्द ही डीसी निर्माण पर कार्रवाई करने का दावा किया है।

बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित जिले में 932 स्कूलों में विद्युतीकरण का कार्य कराए जाने का आदेश था। जिसमें 702 स्कूलों में विद्युतीकरण का कार्य किया जा चुका है। जबकि, शेष बचे 230 स्कूलों में विद्युतीकरण कार्य कराने के लिए बीएसए ने नियमों को ताक पर रखकर सिर्फ एक फर्म को पूरे स्कूलों का काम सौंप दिया था। जिसमें प्रति स्कूल 32143 रुपये के हिसाब से 7392890 रुपये खर्च होने है। इस बावत बीएसए ने 24 जुलाई को आदेश भी जारी किया था। मामला डीएम रवींद्र कुमार के संज्ञान आने पर पर सीडीओ दिव्यांशु पटेल को उन्होंने जांच सौंपी थी। सीडीओ ने गोपनीय जांच कराई तो बीएसए जय सिंह की मनमानी का पर्दाफाश हुआ। बीएसए को बैकफुट पर आना पड़ा और त्रिपाठी ट्रेडर्स लखनऊ रोड गभड़िया सुल्तानपुर नामक एक फर्म को दिए गए काम के आदेश को निरस्त करना पड़ा। सीडीओ से सौंपी गई जांच रिपोर्ट को डीएम ने आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए शासन को भेज दी है। जबकि, इसी मामले में डीसी निर्माण पर डीएम ने सीडीओ को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

..........

- पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है। जहां जांच रिपोर्ट के आधार पर क्या कार्रवाई होगी वह शासन तय करेगा। जिला स्तर पर डीसी समन्वयक पर जल्द कड़ी कार्रवाई होगी।

- दिव्यांशु पटेल, सीडीओ

chat bot
आपका साथी