मकान निर्माण पर बढ़ी तनातनी, एक पक्ष ने गिराई दीवार

संवाद सहयोगी सफीपुर मकान निर्माण कराने पर दो पक्षों में तनातनी बढ़ गई। दूसरे पक्ष के लोग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 05:39 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 05:39 PM (IST)
मकान निर्माण पर बढ़ी तनातनी, एक पक्ष ने गिराई दीवार
मकान निर्माण पर बढ़ी तनातनी, एक पक्ष ने गिराई दीवार

संवाद सहयोगी, सफीपुर : मकान निर्माण कराने पर दो पक्षों में तनातनी बढ़ गई। दूसरे पक्ष के लोगों ने फावड़े से दीवार गिरा दी। इस पर पुलिस को सूचना दी गई तो दूसरे पक्ष के लोग भाग खड़े हुए।

नगर के मोहल्ला सोहरवा तालाब निवासी हसीन अहमद व उसकी बहन सीमा बेगम पुत्री कल्लू नगर के बाहर उन्नाव-हरदोई मार्ग किनारे मकान का निर्माण करा रहे हैं। बताते हैं कि 18 फरवरी को मोहल्ला सरायखुर्रम निवासी शिवबालक उर्फ नाहक्के उसका पुत्र गौरव व पत्नी मौके पर पहुंचे और काम रोक दिया था, जिस पर हसीन ने उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह को पत्र देकर निर्माण कराए जाने की मांग की। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल शिवशरण बाजपेई ने दोनों पक्षों की भूमि की नाप अलग-अलग करते हुए निशानदेही करा दी थी। इसके बाद हसीन ने दोबारा 20 फरवरी को अपने नाम भूमि संख्या 3903 पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया। इसकी कुछ दीवार का हिस्सा खड़ा हो गया। रविवार सुबह दूसरे पक्ष के गौरव आदि एक दर्जन लोग हाथों में फावड़े लेकर मौके पर पहुंचे और निर्माणाधीन दीवार गिरा दी। दूसरे पक्ष ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी भाग खड़े हुए। कोतवाल हरिकेश राय को हसीन ने बताया कि भूमि संख्या 3903 हसीन के नाम है और उसके 3906 शिव बालक आदि की है। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर मौके पर गए लेखपाल ने भूमि नाप कराकर दोनों पक्षों के बीच सुलहनामा लिखवा दिया था। मामला राजस्व विभाग से जांच करा कर आरोपी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी