लंबे समय से लंबित पड़े मामलों की तहसीलदार न्यायालय में हुई सुनवाई

संवाद सहयोगी पुरवा तहसीलदार न्यायालय में लंबे समय से लंबित चल रहे वादों के निस्तारण को ले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:05 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:05 PM (IST)
लंबे समय से लंबित पड़े मामलों की तहसीलदार न्यायालय में हुई सुनवाई
लंबे समय से लंबित पड़े मामलों की तहसीलदार न्यायालय में हुई सुनवाई

संवाद सहयोगी, पुरवा : तहसीलदार न्यायालय में लंबे समय से लंबित चल रहे वादों के निस्तारण को लेकर राजस्व परिषद के निर्देश पर तहसीलदार न्यायालय सोमवार से शुरू हो गई। जिसके अंतर्गत वादों की सुनवाई की गई।

तहसीलदार कोर्ट में 5 वर्षों से लंबित पड़े 264 वादों के साथ-साथ अन्य मुकदमों के निस्तारण के लिए दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सोमवार को तहसीलदार कोर्ट सुचारू रूप से चालू हो गई। पिछले कई महीनों से बंद चल रही कोर्ट में तहसीलदार निधि पांडेय ने लंबित वादों की सुनवाई की। तहसीलदार निधि पांडेय ने बताया कि कोर्ट में लगभग 900 वाद लंबित है। जिसमे 10 वाद हाईकोर्ट से जुड़े हैं। वादों में 264 वाद ऐसे भी हैं जो 5 वर्षों से लंबित पड़े हुए थे। जिसके चलते राजस्व परिषद ने निस्तारण के निर्देश दिए थे। जिसके तहत कोर्ट चालू कर दी गयी है। अब नियमित रूप से कोर्ट जारी रखने के लिये वह प्रतिदिन वादों की सुनवाई करेंगी। इसके लिए सभी अधिवक्ताओं को सूचना दी गयी है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से तहसीलदार पद की रिक्तता व कोविड 19 के कारण कोर्ट सुचारू रूप से नहीं चली थी। जिससे वादों का निस्तारण नहीं हो पाया।

chat bot
आपका साथी