सड़क हादसों प्रधान शिक्षक की मौत

जागरण टीम उन्नाव शनिवार को सड़क हादसों में गंगा स्नान करने जा रहे प्रधान शिक्षक की म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 12:47 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 12:47 AM (IST)
सड़क हादसों प्रधान शिक्षक की मौत
सड़क हादसों प्रधान शिक्षक की मौत

जागरण टीम, उन्नाव : शनिवार को सड़क हादसों में गंगा स्नान करने जा रहे प्रधान शिक्षक की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए।

माघी पूर्णिमा पर भगवंतनगर कस्बा के वार्ड दस निवासी प्रधान शिक्षक उमा महेश (40 वर्ष) पुत्र श्रीकृष्ण लोधी बाइक से पड़ोस के ही मित्र सुमित (25 वर्ष) पुत्र विनोद व दूसरी बाइक से कल्लू (45 वर्ष) पुत्र धुन्नी के साथ गंगा स्नान के लिए शनिवार की सुबह बक्सर जा रहे थे। सुमेरपुर बक्सर मार्ग पर स्थित मुड़ियन खेड़ा के पास अज्ञात वाहन ने दोनों बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक से गिरे शिक्षक उमा महेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुमित व कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्वजन लखनऊ ले गए हैं। मृतक के परिवार में पत्नी गीतिका के अलावा बेटा हिमांशू 12 वर्ष व बेटी अनंया पांच वर्ष है। ब्लाक सुमेरपुर के नैकामऊ प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधान शिक्षक उमा महेश की मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। भाई ओम प्रकाश ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है।

बाइक की टक्कर से युवक घायल

औरास थाना क्षेत्र के दिपवल गांव निवासी 55 वर्षीय नंद किशोर श्रीवास्तव शनिवार दोपहर बाद बाइक से हसनगंज की तरफ जा रहा था तभी चकलवंशी संडीला मार्ग तियर गांव की नहर पुलिया के पास सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई जिसमें नंद किशोर श्रीवास्तव गंभीर रूप घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

ट्रैक्टर ने बालक को मारी टक्कर

अजगैन कोतवाली के सेवरा गांव निवासी शिवम (12 वर्ष) पुत्र राकेश घर से साइकिल लेकर कोइथर गांव की साप्ताहिक बाजार सब्जी लेने जा रहा था। रास्ते में सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी