शहर में खास जगहों पर लगेंगी हैंड फ्री सैनिटाइजर मशीनें

जागरण संवाददाता उन्नाव कोरोना संक्रमण से बचाने में सैनिटाइजर का प्रयोग हर किसी के लिए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 06:56 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:56 PM (IST)
शहर में खास जगहों पर लगेंगी हैंड फ्री सैनिटाइजर मशीनें
शहर में खास जगहों पर लगेंगी हैंड फ्री सैनिटाइजर मशीनें

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कोरोना संक्रमण से बचाने में सैनिटाइजर का प्रयोग हर किसी के लिए जरूरी है। आम से खास व्यक्ति तक इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रशासन व जनसहयोग को ध्यान में रखते हुए जिला केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सोमवार को 30 हैंड फ्री सैनिटाइजर मशीनें डीएम को सौंपी। जिनका कलेक्ट्रेट में ही उद्घाटन डीएम रवीन्द्र कुमार ने किया।

डीएम ने बताया कि कोविड-19 राहत कार्य में हैंड फ्री सैनिटाइजर स्टैंड को कलेक्ट्रेट में लगाने के निर्देश दिए हैं। लॉकडाउन के दौरान कमिस्ट्री एंड ड्रग एसोसिएशन के सौजन्य से सोमवार को हैंड फ्री सैनिटाइजर स्टैंड भेंट किए गए है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए जनपद के हर व्यक्ति को सैनिटाइजर का प्रयोग अपने बचाव के लिए लाना आवश्यक है। इस उद्देश्य से उन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभी कर्मियों के लिए विभिन्न कार्यों में हैंड फ्री सैनिटाइजर स्टैंड लगवाने के निर्देश दिये। डीएम ने विकास भवन, कलेक्ट्रेट कोट में हैंड फ्री सैनिटाइजर स्टैंड लगाने और समस्त तहसीलों में तीन-तीन हैंड फ्री सैनिटाइजर स्टैंड की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की सभी कर्मी मास्क, ग्लब्स व सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें और साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करें, ताकि महामारी से बचने के लिए इसका उपचार युद्ध स्तर पर करें। एसोसिएशन के अध्यक्ष धनवंतरि देव गुप्ता, कोषाध्यक्ष रजनीकांत गुप्ता, अतहर अली लाले आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी