ग्राम रोजगार सेवक मतदान केंद्रों की बनाएंगे फोटो और वीडियो

जागरण संवाददाता उन्नाव बांगरमऊ विधानसभा के उपचुनाव में मतदान केंद्र व मतदेय बूथ फोटोग्राफी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 06:53 PM (IST)
ग्राम रोजगार सेवक मतदान केंद्रों की बनाएंगे फोटो और वीडियो
ग्राम रोजगार सेवक मतदान केंद्रों की बनाएंगे फोटो और वीडियो

जागरण संवाददाता, उन्नाव: बांगरमऊ विधानसभा के उपचुनाव में मतदान केंद्र व मतदेय बूथ फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के दायरे में होंगे। तीन नवंबर को यहां होने वाले मतदान के लिए यह जिम्मा ग्राम रोजगार सेवकों को दिया गया है। शुक्रवार को ग्राम रोजगार सेवकों को फोटो खींचने और वीडियो बनाने की कला प्रशिक्षण के माध्यम से समझाई गई। प्रशिक्षण में अनपुस्थित रहे 17 कर्मियों से स्पष्टीकरण लेते हुए एफआइआर कराने का डर भी सीडीओ ने दिखाया है।

मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कार्मिक व प्रशिक्षण डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने निराला प्रेक्षागृह में अपराह्न 11 से दोपहर एक बजे तक विकास खंड सफीपुर, बिछिया, मियागंज, नवाबगंज, औरास, हसनगंज, सिकंदरपुर सरोसी के 280 ग्राम रोजगार सेवकों को निर्वाचन के दौरान मतदान केंद्रों पर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी किये जाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान निर्देश दिये गये कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदान स्थल व केंद्र पर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी का कार्य किया जाना अत्यंत आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है। निष्पक्षता का ध्यान रखते हुए किसी उम्मीदवार एवं राजनैतिक दालों से प्रभावित न हों, न ही उनके किसी प्रकार के लाभ या सेवाएं प्राप्त करने का प्रयास करे। मतदान के एक दिन पहले मतदान स्थल पर पहुंचकर निरन्तर नजर बनाए रखें। मतदान स्थल पर पीठासीन अधिकारी के समक्ष अपने उपस्थित दर्ज करायेंगे।

------------

यह रहे अनुपस्थित

- प्रशिक्षण में सुधीर कुमार, मनोज कुमार, रविकान्त, गोविन्द, बलबीर, प्रदीप कुमार, सन्दीप कुमार, अतुल कुमार, जगदीश, राजदीप कुमार, राम प्रताप सिंह, सन्तोष कुमार, धर्मेंद्र अवस्थी, शैलेन्द्र कुमार, शिव नरेश, योगेन्द्र कुमार व सौरभ सिंह अनुपस्थित रहें।

chat bot
आपका साथी