कोरोना में ड्यूटी से अनुपस्थित चार स्टाफ नर्स पर मुकदमा

संवाद सूत्र नवाबगंज एक ओर जहां स्वास्थ्य कर्मी जी जान लगाकर कोरोना संक्रमण में अपनी सेवाएं दे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:17 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:17 PM (IST)
कोरोना में ड्यूटी से अनुपस्थित चार स्टाफ नर्स पर मुकदमा
कोरोना में ड्यूटी से अनुपस्थित चार स्टाफ नर्स पर मुकदमा

संवाद सूत्र, नवाबगंज: एक ओर जहां स्वास्थ्य कर्मी जी जान लगाकर कोरोना संक्रमण में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं कुछ की हीलाहवाली भी देखने को मिल रही है। ऐसे ही प्रकरण में अनुपस्थित चल रही चार स्टाफ नर्साें पर अस्पातल प्रशासन ने मुकदमा दर्ज करवाया है।

सोहरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत भल्लाफार्म स्थित एक कोविड एल-2 अस्पताल में ड्यूटी से नदारद रहने पर चार स्वास्थ्य कर्मियों (नर्स) पर अस्पताल प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराया है। सोहरामऊ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सरस्वती मेडिकल कॉलेज के मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्रीकृष्ण ने थाने में मुकदमा लिखाया कि सात मई को चार महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों में पूर्णिमा, शालिनी, साधना व दिशा की कोविड अस्पताल में डयूटी लगाई गई थी। लेकिन उक्त महिला कर्मचारी अपनी ड्यूटी समय से अस्पताल नहीं पहुंची। जिसपर उनसे ़फोन पर संपर्क कर ड्यूटी पर पहुंचने की हिदायत दी। लेकिन महिला कर्मचारी डयूटी पर नहीं पहुंची और अस्पताल छोड़ कर चली गईं। जिसकी सूचना अधिकारियों को दी गयी। उनके आदेश के बाद सोहरामऊ थाने में उनके खिलाफ शिकायती पत्र दिया गया। जिसपर सोहरामऊ पुलिस ने उक्त चारों महिला कर्मचारियों के विरुद्ध महामारी अधिनियम 1857 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सोहरामऊ थाना प्रभारी सुरेश पटेल ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन से चार महिला कर्मचारियों के विरुद्ध कोविड अस्पताल में डयूटी से गायब रहने के आरोपों के चलते शिकायती पत्र प्राप्त हुआ। जिसपर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी