आग से चार घर जले, हजारों का नुकसान

आग से चार घर जले हजारों का नुकसान ग्रामीणों द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची दमकल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 07:02 PM (IST)
आग से चार घर जले, हजारों का नुकसान
आग से चार घर जले, हजारों का नुकसान

संवाद सूत्र, भगवंतनगर : बीघापुर तहसील क्षेत्र के गांव रावतपुर के मजरा ललमन खेड़ा में सोमवार दोपहर लगी आग से चार घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को सूचना देने के साथ निजी संसाधनों से आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका। राजस्व कर्मी नुकसान का आंकलन करने के लिए मौके पर पहुंचे।

सोमवार दोपहर करीब 2 बजे रावतपुर के मजरे ललमन खेड़ा निवासी सुनील के घर से अचानक लपटें उठने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने रमेश, शन्नो देवी व राम प्यारी के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। लपटों को देखकर ग्रामीण वहां पहुंचे और निजी संसाधनों से आग बुझाने के प्रयास जारी कर दिये। आग से रमेश और सुनील के घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए। इस दौरान रमेश के घर में ईंट-भट्ठे में जमा करने को रखे 30 हजार की नकदी भी जलकर राख हो गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर ग्रामीणों ने काबू पाया। ग्रामीणों द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दिये जाने के बाद भी दमकल नहीं पहुंची। आग की सूचना पर पहुंची पुलिस व लेखपाल संदीप कुमार ने नुकसान का आकलन कर सूचना तहसील प्रशासन को दी है।

chat bot
आपका साथी