खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने किया जागरूक

जागरण संवाददाता उन्नाव शासन की मंशा के अनुरूप जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:01 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:01 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने किया जागरूक
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने किया जागरूक

जागरण संवाददाता, उन्नाव : शासन की मंशा के अनुरूप जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जागरुकता कार्यक्रम चलाएगा। इसमें जनहित में खाद्य पदार्थो में मिलावट को रोकने और जनसामान्य में शुद्ध तथा गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों के प्रति जागरुकता बढ़ाये जाने की जानकारी दी जाएगी। विभाग इस बाबत नियमित प्रवर्तन कार्यक्रम कराएगा।

अभियान का उद्देश्य रक्षाबंधन, ईद, दशहरा, दीपावली, क्रिसमस, होली इत्यादि के अवसर पर जन सामान्य को शुद्ध खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है। जनता को विभाग से फूट सेफ्टी ऑन व्हील के माध्यम से जिले की विभिन्न बाजार व क्षेत्रों में लोगों को मिलावट के प्रति जागरूक किया गया है। इसके साथ ही स्कूलों में मिड-डे-मील की गुणवत्ता की जांच के लिए भी विभाग कार्रवाई कर रहा है। विद्यालयों में बच्चों को स्वास्थ्य सुरक्षित एवं पौष्टिक भोजन के संबंध में जागरूक करते हुए सेफ्टी एंड हेल्दी फूड हैबिट्स के विकास पर लगातार अभियान चलाए गए हैं। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन अवधि में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने जनसामान्य को खाद्य पदार्थों में भोजन, दूध की उपलब्धता, कम्युनिटी किचन, भोजन निर्माण व वितरण, गुणवत्ता, जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण कराते हुए किचन की गुणवत्ता सुनिश्चित की है।

chat bot
आपका साथी