बिना निर्माण धन आहरित करने वालों पर होगी एफआइआर

जागरण संवाददाता उन्नाव जिले में स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को कागजों पर पूरा दिखाने वाले बीड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:45 PM (IST)
बिना निर्माण धन आहरित करने वालों पर होगी एफआइआर
बिना निर्माण धन आहरित करने वालों पर होगी एफआइआर

जागरण संवाददाता, उन्नाव : जिले में स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को कागजों पर पूरा दिखाने वाले बीडीओ, एडीओ व वीडीओ सख्त कार्रवाई के दायरे में होंगे। खासकर वह अधिकारी व प्रधान जिन्होंने योजना के महत्व को दर किनार करते हुए खिलवाड़ किया है। डीएम ने निदेश दिए हैं कि जहां भी निर्माण के नाम पर धन निकाला गया और निर्माण नहीं कराया गया। वहां संबधित जिम्मेदारों पर एफआइआर दर्ज करवाकर रिपोर्ट दें।

डीएम रवींद्र कुमार ने अनलॉक-टू में जिले के विकास की ओर ध्यान दिया है। जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता के साथ शुरु करने और योजनाओं को गति देने के लिए निर्देश दिए। डीएम ने सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति से कहा कि खंड विकास अधिकारियों को सक्रिय कर दें। ग्राम्य विकास की योजनाओं पर कहीं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने कहा कि आवास योजना, इज्जत घर निर्माण पर अधिक ध्यान दें। जहां धन आहरित किए जाने के बाद संबंधित निर्माण नहीं करवाए गए अथवा करवाए जा रहे हैं। ऐसे अधिकारियों व प्रधानों को कार्रवाई के दायरे में लें। डीएम ने कहा कि प्रत्येक शिकायतकर्ता झूठा नहीं होता है। इसलिए गंभीरता के साथ जांच व कार्रवाई पर काम करें।

chat bot
आपका साथी