पावर हाउस में लगी आग, मगरवारा फीडर प्रभावित

संवादसूत्र मगरवारा सदर तहसील के मगरवारा के सबस्टेशन गोकुल बाबा में शनिवार सुबह अचानक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:15 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:15 PM (IST)
पावर हाउस में लगी आग, मगरवारा फीडर प्रभावित
पावर हाउस में लगी आग, मगरवारा फीडर प्रभावित

संवादसूत्र, मगरवारा: सदर तहसील के मगरवारा के सबस्टेशन गोकुल बाबा में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। आग पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर में लगी थी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है। आग लगने से मगरवारा फीडर से संबंधित क्षेत्र प्रभावित हुए हैं।

मगरवारा उपखंड अधिकारी मो. शाबान ने बताया कि शनिवार सुबह 8:50 पर उन्हें पावर हाउस में आग लगने की सूचना मिली। आग पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर में लगी थी। उन्होंने ट्रांसफार्मर की बुशिग (चीनी मिट्टी का बना इंसुलेटर) फटने के दौरान निकली चिगारी से आग लगने की संभावना जताई है। ट्रांसफार्मर में आग लगने से मगरवारा फीडर से हो रही सप्लाई बंद कर दी गई है। जिससे नेहरू बाग, मगरवारा, औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली प्रभावित हुई है। हालांकि 10 एमवीए के दूसरे ट्रांसफार्मर से मगरवारा फीडर को जोड़ वैकल्पिक रूप से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति की जाएगी। वहीं तत्काल पहुंच मगरवारा चौकी पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी शिवदरस प्रसाद ने बताया कि ट्रांसफार्मर में तेल होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया था। दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 20 मिनट में काबू पा लिया था। मगरवारा उपखंड एक्सईएन उपेंद्र तिवारी ने बताया कि आग लगने से पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुआ है। पूरी तरह से बिजली आने में एक-दो दिन का समय लग सकता हैं। जल्द ठीक करा कर बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।

chat bot
आपका साथी