नगर मजिस्ट्रेट और एसडीएम से स्पष्टीकरण तलब

जागरण संवाददाता उन्नाव ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती के कार्यक्रम में प्रोटोक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 05:19 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 05:19 PM (IST)
नगर मजिस्ट्रेट और एसडीएम से स्पष्टीकरण तलब
नगर मजिस्ट्रेट और एसडीएम से स्पष्टीकरण तलब

जागरण संवाददाता, उन्नाव : ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह 'मोती' के कार्यक्रम में प्रोटोकाल के तहत मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाने में की गई लापरवाही को लेकर दोनों मजिस्ट्रेटों पर कार्रवाई करने के लिए सीडीओ ने डीएम को पत्र भेजा था। डीएम ने मजिस्ट्रेटों से स्पष्टीकरण मांगा है।

सीडीओ ने डीएम को भेजे पत्र में कहा है कि दो दिसंबर को ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह 'मोती' जनपद भ्रमण पर आए थे। नगर मजिस्ट्रेट ने उनके प्रोटोकाल का जो कार्यक्रम घोषित किया था उसमें प्रोटोकाल के अनुरूप मंत्री के साथ कोई मजिस्ट्रेट नहीं लगाया। सीडीओ ने डीएम को नगर मजिस्ट्रेट प्रभारी अधिकारी विशिष्ट व्यक्ति और एसडीएम हसनगंज के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति कर डीएम को रिपोर्ट भेजी है। डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि सीडीओ का पत्र मिला है। दोनों मजिस्ट्रेटों का स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण आने के बाद कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी