उद्यमियों ने मिले केंद्रीय मंत्री, चमड़ा उत्पादों को देखा

जागरण संवाददाता उन्नाव मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ए नारायण स्वामी सोशल जस्टिस एवं इंपावरमेंट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 12:02 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 12:02 AM (IST)
उद्यमियों ने मिले केंद्रीय मंत्री, चमड़ा उत्पादों को देखा
उद्यमियों ने मिले केंद्रीय मंत्री, चमड़ा उत्पादों को देखा

जागरण संवाददाता, उन्नाव: मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ए नारायण स्वामी सोशल जस्टिस एवं इंपावरमेंट ने बंथर स्थित (सीएलई) काउंसिल फार लेदर एक्सपोर्ट पहुंचे। जहां उद्यमियों से मुलाकात कर जनपद में तैयार किए जा रहे चमड़ा उत्पादों को देखा। मंत्री ने इस दौरान बंथर में ही केएलसी इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज और कारखाने का भी निरीक्षण किया। मंत्री को यहां कुछ खामियां मिलने पर डायरेक्टर को दिशा निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री यहां से लखनऊ की ओर रवाना हो गए।

अचलगंज थाना क्षेत्र के बंथर गांव स्थित केएलसी में केंद्रीय मंत्री ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। जहां खामियां मिलने पर डायरेक्टर को दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने इसके बाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री का भी निरीक्षण किया। मंत्री सबसे पहले अचलगंज थाना क्षेत्र के बंथर स्थित कानपुर लेदर इंडस्ट्री काउंसिल पहुंचे जहां निरीक्षण करने के दौरान यहां डायरेक्टर पल्लवी दुबे व अन्य लोगों के साथ उन्होंने लेदर मशीनों और लैब आदि की जांच पड़ताल की। इस दौरान मिली खामियों को दूर करने के लिए केंद्रीय मंत्री ने डायरेक्टर को निर्देशित किया है। यहां थोड़ी देर रुकने के बाद वह कानपुर से लखनऊ जाते समय दही चौकी थाना अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुपर हाउस पहुंचे। जहां जांच पड़ताल के दौरान कारखानों में कई उद्यमी व लेबर भी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद वह कार से लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। प्रोटोकाल के तहत केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एनएच पर फोर्स तैनात रहा। वहीं लगभग डेढ़ घंटे रुकने के बाद केंद्रीय मंत्री के लखनऊ रवाना होते ही सभी ने राहत महसूस की। सीएलइ के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारियों में आरके जालान, चेयरमैन जावेद इकबाल, पूर्व चेयरमैन मुख्तारुल अमीन और केएलसी में ओपी पांडेय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी