नामांकन :::: कोरोना प्रोटोकॉल पर भारी पड़ा नामांकन का जोश

जागरण टीम उन्नाव मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत और ब्लॉक में ग्राम प्रधान ग्राम पंचा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:44 PM (IST)
नामांकन :::: कोरोना प्रोटोकॉल पर भारी पड़ा नामांकन का जोश
नामांकन :::: कोरोना प्रोटोकॉल पर भारी पड़ा नामांकन का जोश

जागरण टीम, उन्नाव : मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत और ब्लॉक में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व बीडीसी पद का नामांकन सुबह आठ बजे से शुरू होना था, लेकिन इसकी शुरुआत लगभग सभी जगह नौ बजे के बाद हो सकी। नामांकन के लिए आए प्रत्याशी और समर्थक जोश व उमंग से भरे दिखे। ढोल, ताशे के साथ फूल मालाओं से लदे प्रत्याशियों ने नामांकन की खुशी में कई बार आचार संहिता के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। इन पर पैनी नजर बनाने के लिए तैनात अधिकारी भी कई बार चूके। वहीं कुछ जगहों पर अधिकारियों ने संबंधित प्रोटोकॉल के उल्लंघनकर्ता प्रत्याशी, समर्थक आदि पर कार्रवाई भी की। सफीपुर, गंजमुरादाबाद, मियागंज, सिकंदरपुर सरोसी, सिकंदरपुर कर्ण, बिछिया, पुरवा, बीघापुर, मौरावां, सुमेरपुर आदि ब्लॉक पर भी लगभग यही स्थिति बनी रही।

---------

बनते बिगड़ते रहे नियम

- राज्य निर्वाचन आयोग ने एक प्रत्याशी के साथ एक समर्थक की व्यवस्था लागू की है। इन दोनों के अलावा समर्थकों को बैरीकेडिग से 200 मीटर दूर रखने के निर्देश रहे। हालांकि यह दोनों नियम अधिकांश तब टूटते नजर आए जब प्रत्याशी व समर्थकों की भीड़ सत्ता पक्ष से जुड़ी नजर आई।

chat bot
आपका साथी