केबल बॉक्स फुंकने व इंसुलेटर में आई खराबी से बाधित रही बिजली

संवाद सहयोगी शुक्लागंज गोताखोर मोहल्ले में केबल बॉक्स फुंकने व गांधी चौक मिश्रा कालोनी में इ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 11:55 PM (IST)
केबल बॉक्स फुंकने व इंसुलेटर में आई खराबी से बाधित रही बिजली
केबल बॉक्स फुंकने व इंसुलेटर में आई खराबी से बाधित रही बिजली

संवाद सहयोगी, शुक्लागंज: गोताखोर मोहल्ले में केबल बॉक्स फुंकने व गांधी चौक मिश्रा कालोनी में इंसुलेटर में खराबी आ जाने से पश्चिमी गंगाघाट क्षेत्र के लगभग एक दर्जन मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति बाधित रही। शनिवार देर रात बाधित रही आपूर्ति रविवार सुबह तक बहाल हो सकी थी। गोताखोर मोहल्ले में शनिवार देर रात लगभग एक बजे केबल बॉक्स फुंक गया। उसके बाद रात लगभग डेढ़ बजे मिश्रा कालोनी के गांधी चौक में इंसुलेटर में तकनीकी दिक्कत आ गई। जिससे पश्चिमी गंगाघाट क्षेत्र की आपूर्ति बाधित रही। मिश्रा कालोनी, चंपापुरवा, मनसुखखेड़ा, भीमनगर, गोताखोर, करबला, हुसैननगर समेत लगभग एक दर्जन मोहल्ले अंधेरे में डूबे रहे। रात में घने कोहरे के कारण विद्युत फाल्ट ठीक नहीं किया जा सका। जिससे कई मोहल्ले अंधेरे में डूबे रहे। सुबह लगभग साढ़े आठ बजे विद्युत विभाग ने फाल्ट ठीक किया। जेई विष्णु शुक्ला ने बताया कि रविवार सुबह फाल्ट ठीक कराकर आपूर्ति सुचारु करा दी गई है।

..........

ओटीएस कैंप में 21 पंजीकरण, 25 कनेक्शन काटे गए

- सरैया विद्युत सब स्टेशन में रविवार को कोविड-19 एक मुश्त समाधान के लिए कैंप लगाया गया। जिसमें ब्याज माफी के लिए 21 लोगों ने पंजीकरण कराया। पंजीकरण कराने वाले लोगों को फरवरी माह के अंत तक बकाए का भुगतान करना होगा। कैंप में 2.30 लाख रुपये राजस्व वसूला गया। 10 हजार रुपए से अधिक के 25 विद्युत बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि नेहरूनगर, पोनीरोड, राजधानी मार्ग, मिश्रा कालोनी, सीताराम कालोनी आदि मोहल्लों में विद्युत बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं।

...........

एक्सईएन ने सेफ्टी किट का प्रयोग करने के दिए निर्देश

- शनिवार को करंट का झटका लगने से विद्युत कर्मी के पोल से गिरकर घायल होने के बाद विद्युत विभाग चेता है। एक्सईएन उपेंद्र तिवारी रविवार को सरैया विद्युत उपकेंद्र पहुंचे। उन्होंने विद्युत कर्मियों को सेफ्टी किट पहनकर काम करने सी हिदायत दी। उन्होंने विद्युत कर्मियों से कहा कि कहीं पर भी काम करने से पहले हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट, अर्थरॉड व दस्ताने का प्रयोग जरूर करें। सेफ्टी किट का प्रयोग न करने वाले विद्युत कर्मियों पर कार्रवाई होगी। एसडीओ मोहम्मद शाबान भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी