सहज जन सेवा केंद्र और शराब ठेके में पकड़ी बिजली चोरी

जागरण संवाददाता उन्नाव विद्युत प्रवर्तन दल लखनऊ की टीम ने सोहरामऊ के रसूलपुर अजगैन थाना क्ष्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:26 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:26 PM (IST)
सहज जन सेवा केंद्र और शराब ठेके में पकड़ी बिजली चोरी
सहज जन सेवा केंद्र और शराब ठेके में पकड़ी बिजली चोरी

जागरण संवाददाता, उन्नाव : विद्युत प्रवर्तन दल लखनऊ की टीम ने सोहरामऊ के रसूलपुर, अजगैन थाना क्षेत्र के चमरौली और गदन खेड़ा, मंगत खेड़ा और बिछिया में छापेमारी की। जहां एक सहज जन सेवा केंद्र और एक शराब ठेके पर कटिया से बिजली जलाते हुए पकड़ा। दोनों के खिलाफ टीम ने एफआइआर दर्ज की है। जबकि, तीन को स्थानों पर निर्धारित क्षमता से कई गुना अधिक बिजली का उपभोग करते और कनेक्शन में अन्य अनियमितताएं पाई गई। जिनकी रिपोर्ट खंड कार्यालय को भेज दी गई है। विद्युत प्रवर्तन दल प्रभारी मो. कमर खान और अवर अभियंता सुमित सहगल ने टीम के साथ सोहरामऊ के रसूलपुर स्थित बंटी सेंगर पुत्र रामचंद्र सेंगर के शराब ठेका पर छापामारा। जहां टीम ने पाया कि ठेके पर जो बिजली जलाई जा रही है वह कटिया के द्वारा है। इसपर टीम ने वीडियोग्राफी कराई, इसके बाद टीम चमरौली स्थित रज्जन कुमार के सहज जनसेवा केंद्र पहुंची। यहां भी टीम ने पाया कि केंद्र में कटिया से बिजली जलाई जा रही है। इसपर टीम ने दोनों के खिलाफ एंटी पावर थेप्ट थाने में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया है। गदनखेड़ा स्थित अमित कुमार पांडेय के पानी फिल्टर प्लांट में छापा मारा। यहां कनेक्शन तीन किलोवाट का स्वीकृत था लेकिन मौके पर सात किलो वाट का लोड पाया गया। इसके बाद टीम ने राशिद अली निवासी ग्राम महकुरिया मंगतखेड़ा में ट्यूबवेल का कनेक्शन लेकर बकरा पालन फार्म में बिजली का उपयोग करते हुए पाय गय। इसी तरह से टीम ने बिछिया के लालखेड़ा गांव में आटा चक्की के लिए आठ किलोवाट का कनेक्शन लेकर 14 किलोवाट बिजली का उपभोग करते हुए मिले। अवर अभियंता सुमित सहगल ने बताया कि तीनों कनेक्शनों में अनियमितता पाए जाने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126 की कार्रवाई कर रिपोर्ट वितरण खंड कार्यालय भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी