नर्सिंगहोम और क्लीनिक में पकड़ी गई बिजली चोरी

जागरण संवाददाता उन्नाव बिजली चोरी रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रवर्तन दल लखन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:15 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:15 PM (IST)
नर्सिंगहोम और क्लीनिक में पकड़ी गई बिजली चोरी
नर्सिंगहोम और क्लीनिक में पकड़ी गई बिजली चोरी

जागरण संवाददाता, उन्नाव : बिजली चोरी रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रवर्तन दल लखनऊ ने माखी थाना क्षेत्र के चकलवंशी कस्बे में छापेमारी की। जहां टीम ने एक नर्सिंग होम और एक क्लीनिक और दो मिठाई विक्रेताओं समेत आठ लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। टीम ने पांचों के विरुद्ध एंटी पावर थेप्ट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

विद्युत प्रवर्तन दल लखनऊ प्रभारी मो. कमर खान, अवर अभियंता सुमित सहगल ने चकलवंशी कस्बे में छापेमारी करते हुए परियर और मियागंज रोड के कनेक्शन चेक किये। इस दौरान टीम ने पाया कि परियर रोड स्थित शिवानी हास्पिटल जिसके संचालक दिपांशु राठौर हैं के यहां कनेक्शन नहीं है बल्कि बिजली कटिया से जलाई जा रही है। टीम ने वीडियो ग्राफी करने के बाद केबल जप्त कर लिया। इसी के पास स्थित विश्वास फिजियो क्लीनिक का संचालन अशोक कुमार मीटर हटा कर सीधे कटिया से कर रहे हैं। इसपर टीम ने उनका केबल भी जप्त कर लिया। इसके बाद मियागंज रोड पर तिरुपति बालाजी स्वीट्स संचालक बृजेंद्र गुप्ता, रमेश गुप्ता को भी मीटर बाइपास कर अलग से केबल डाल कर बिजली जलाते हुए पकड़ा गया। अवर अभियंता सुमित ने बताया कि इसके अलावा कस्बे में रमाकांत, मनीष राठौर, सचिन और राजेश चौरसिया घरेलू बिजली कनेक्शन से व्यवसायिक प्रतिष्ठान की बिजली जलाते हुए पड़े गये। इसपर टीम ने सभी आठ के विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।

chat bot
आपका साथी