राजधानी मार्ग पर चार माह से पड़े विद्युत पोल बने मुसीबत

संवाद सहयोगी शुक्लागंज राजधानी मार्ग पर विद्युत विभाग ने लोहे व सीमेंटेड विद्युत पोल चार माह पह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 11:41 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 11:41 PM (IST)
राजधानी मार्ग पर चार माह से पड़े विद्युत पोल बने मुसीबत
राजधानी मार्ग पर चार माह से पड़े विद्युत पोल बने मुसीबत

संवाद सहयोगी, शुक्लागंज: राजधानी मार्ग पर विद्युत विभाग ने लोहे व सीमेंटेड विद्युत पोल चार माह पहले डलवा दिए थे। अभी तक पोल उसी दशा में पड़े हैं। जो दुकानदारों से लेकर राहगीरों व स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन रहे।

दुकानदारों का कहना है कि विद्युत पोल के पड़े होने से राहगीर घायल हो रहे हैं। रात के समय बिजली चले जाने पर सड़क किनारे पड़े पोल नजर नहीं आते हैं। राहगीर इनसे ठोकर खाकर गिर पड़ते हैं। गलियों में जाने का रास्ता अवरुद्ध है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। विद्युत विभाग पोल डालकर भूल गया है। रेडीमेड कारोबारी मुन्ना यादव ने बताया कि लगभग चार माह पहले विद्युत विभाग ने सड़क के किनारे विद्युत पोल डलवा दिए, उसके बाद सुध तक नहीं ली। पोल पड़े होने से सर्वोदय नगर गली का रास्ता अवरुद्ध रहता है। कपड़ा व्यापारी सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि लगभग चार माह से उनकी दुकान के सामने विद्युत पोल पड़े हुए हैं। जिससे ग्राहकों को दिक्कत हो रही है।

--------------

- सड़क किनारे विद्युत पोल इसलिए डलवाए गए हैं कि जहां कहीं पोल टूटते या क्षतिग्रस्त होते हैं, तो उन्हें आसानी से बदलवाया जा सके। गोकुल बाबा विद्युत सब स्टेशन से पोल मंगाने में विलंब होता है।

- हरिओम, जेई, विद्युत विभाग

chat bot
आपका साथी